एयरटेल के मालिक सुनिल भारती मित्तल ने दान किए 7000 करोड़, बनेगी वर्ल्डक्लास यूनिवर्सिटी

Sunil Bharti Mittal, owner of Airtel announced to donate 7000cr.
एयरटेल के मालिक सुनिल भारती मित्तल ने दान किए 7000 करोड़, बनेगी वर्ल्डक्लास यूनिवर्सिटी
एयरटेल के मालिक सुनिल भारती मित्तल ने दान किए 7000 करोड़, बनेगी वर्ल्डक्लास यूनिवर्सिटी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में से एक कंपनी एयरटेल के मालिक भारती परिवार ने अपनी 10 फीसदी संपत्ति आम जनता की सेवा में लगाने का ऐलान किया है। मौजूदा बाजार भाव को देखा जाए तो यह रकम  करीब 7000 करोड़ रुपए है।

भारती एयरटेल के मुखिया सुनील भारती मित्तल ने गुरुवार को कहा कि मित्तल परिवार अपनी संपत्ति का दस प्रतिशत हिस्सा समूह की कल्याणकारी कार्यों वाली इकाई भारती फाउंडेशन को देना चाहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस रकम का ज्यादातर हिस्सा देश में हाई क्वालिटी का शिक्षण संस्थान बनवाने पर खर्च होगा। सुनील भारती मित्तल ने इस दौरान यह भी कहा कि उनकी कोशिश समाज के पिछड़े और गरीब तबके के बच्चों को फ्री और हाई क्वालिटी एजुकेशन मुहैया कराने की है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि जगह बचने पर बाकी वर्ग के छात्रों को भी यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल सकेगा।

वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी बनेगी

  • सत्या भारती यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी।
  • इस यूनिवर्सिटी में 2021 तक क्लासेस शुरु करने की योजना है।
  • ये यूनिवर्सिटी पंजाब या हरियाणा में 100 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा।
  • यूनिवर्सिटी की क्षमता 10000 छात्रों की है।
  • यूनिवर्सिटी में साइंट और टैक्निकल सब्जेक्ट तो होंगे ही साथ ही मैनेजमेंट और दूसरे स्ट्रीम शुरु करने की भी योजना है।
  • विश्वविद्यालय में पढ़ाई-लिखाई की भाषा अंग्रेजी होगी, तरीका डिजिटल होगा। 
  • विश्वविद्यालय को स्टैनफोर्ड जैसे विश्वविख्यात विश्वविद्यालयों की श्रेणी में रखने का लक्ष्य रखा गया है।
  • फेसबुक, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों के साथ हाथ मिलाने की भी कोशिश है।


बता दें कि भारती एयरटेल ने 2000 में अपनी CSR ईकाई भारती फाउंडेशन की स्थापना की थी। यही फाउंडेशन इस यूनिवर्सिटी को बनाएगा। अभी इस ईकाई में फुल टाइम CEO और COO के अलावा 8 हजार शिक्षक, 200 प्रोफेशनल और स्कूलों में 2.5 लाख बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।

Created On :   23 Nov 2017 6:52 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story