सूर्य षष्ठी व्रत आज, ये है पूजा विधि, इस मंत्र के जाप से करें 'सूर्यदेव' को प्रसन्न

‪Surya Shashthi‬ vrat, timing, Date, pujan vidhi, surya upasana
सूर्य षष्ठी व्रत आज, ये है पूजा विधि, इस मंत्र के जाप से करें 'सूर्यदेव' को प्रसन्न
सूर्य षष्ठी व्रत आज, ये है पूजा विधि, इस मंत्र के जाप से करें 'सूर्यदेव' को प्रसन्न

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाद्रपद मास से शुक्ल पक्ष में षष्ठी तिथि के दिन सूर्य उपासना का विधान है। इस वर्ष यह सूर्य षष्ठी व्रत 27 अगस्त रविवार को मनाया जा रहा है।इस दिन सूर्य उपवास व सूर्य प्रतिमा की पूजा अत्यंत श्रेष्ठकारी बताई गई है। इस दिन नमक रहित भोजन व गंगा स्नान का भी अति महत्व है।   

पूजन विधि और उपाय  

शास्त्रों के अनुसार षष्ठी पूजन के लिए सुबह सूर्योदय से पहले उठ जाएं। घर की पूर्व दिशा में लाल कपड़ा बिछाएं। तांबे के कलश पानी, लाल चन्दन, चावल, लाल फूल, कुशा डालकर इस कलश पर सूर्यदेव की प्रतिमा को स्थापित करें। सूर्य प्रतिमा पर धूप, दीप, पुष्प, रोली और गुड़ का भोग चढ़ाएं। बाएं हाथ में नारियल लेकर दाएं हाथ से लाल चंदन की माला से इस मंत्र का जाप करें...

सूर्य षष्‍ठी के "ॐ ह्रीं घृणि सूर्य आदित्य: श्रीं ह्रीं मह्यं लक्ष्मीं प्रयच्छ"   

जाप पूरा होने के बाद तांबे के कलश में पानी शक्कर रोली अक्षत से सूर्य को अर्घ्य दें। सूर्यदेव इस उपाय से प्रसन्न होते हैं। पूजन से आयु, विद्या, धन, यश आदि सुखों की प्राप्ती होती है। 

Created On :   27 Aug 2017 3:00 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story