सुषमा स्वराज असाघारण रूप से प्रतिभावान थीं : मनमोहन

By - Bhaskar Hindi |7 Aug 2019 10:00 AM IST
सुषमा स्वराज असाघारण रूप से प्रतिभावान थीं : मनमोहन
नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह एक महान सांसद और असाधारण रूप से प्रतिभावान थीं।
पूर्व प्रधानमंत्री ने बयान दिया, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अचानक निधन से आश्चर्यचकित हूं। जब वह लोकसभा में विपक्ष की नेता थीं, उस समय की मेरी उनसे जुड़ी काफी यादें हैं।
उन्होंने आगे कहा, वह काफी सम्माननीय नेता थीं, जिनका सम्मान पार्टी से परे भी सभी करते थे। वह एक महान सांसद और केंद्र सरकार की असाधारण रूप से प्रतिभावान मंत्री थीं।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
आजाद ने बयान दिया, बहन सुषमा स्वराज की असमय मृत्यु से काफी स्तब्ध हूं। वह बहुत अच्छी इंसान थीं, उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
सुषमा स्वराज का मंगलवार रात को हृदयाघात के बाद दिल्ली के एम्स में निधन हो गया।
--आईएएनएस
Created On :   7 Aug 2019 3:30 PM IST
Next Story