अंतर्राज्यीय तैराकी स्पर्धा: फ्री स्टाइल एवं बटर फ्लाई तैराकी स्पर्धा में खिलाड़ियों ने दिखाया कौशल

Swimming competition organized jointly by Dainik Bhaskar and DPS School
अंतर्राज्यीय तैराकी स्पर्धा: फ्री स्टाइल एवं बटर फ्लाई तैराकी स्पर्धा में खिलाड़ियों ने दिखाया कौशल
अंतर्राज्यीय तैराकी स्पर्धा: फ्री स्टाइल एवं बटर फ्लाई तैराकी स्पर्धा में खिलाड़ियों ने दिखाया कौशल

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। दैनिक भास्कर एवं डीपीएस स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तैराकी स्पर्धा में खिलाडिय़ों का उत्साह देखते ही बन रहा है। दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा में आयोजित हो रहे अंतर्राज्यीय तैराकी प्रतिस्पर्धा के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी।

विजेता प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
शाम को विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य जो मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने विजेताओं को स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक प्रदान किया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने श्री मौर्य ने कहा कि यद्यपि पूर्व में यह मानसिकता थी कि केवल अध्ययन के द्वारा ही प्रगति का पथ उन्नत किया जा सकता है, किन्तु आज यह धारणा पूर्णत: निराधार सिद्ध हो चुकी है। खेल के द्वारा भी हम अपना व देश का नाम उज्जवल कर रहे है। उन्होंने समस्त विजेताओं समेत प्रतिभागियों को भी बधाई देते हुए कहा कि केवल विजित होना ही आवश्यक नहीं, बल्कि प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर विजय हमें प्रयास करने पर ही प्राप्त होती है। उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं दैनिक भास्कर को बधाई देते हुए कहा कि अंतर्राज्यीय स्पर्धा ने समस्त नगर को गौरवांवित किया है।

स्पर्धा के दूसरे दिन  50 मीटर, 100 मीटर, 4 बाई 100 मीटर तैराकी स्पर्धा हुई। जिसके अंतर्गत मंगलवार को बालिका वर्ग में 800 मीटर अंडर 19 फ्री स्टाइल में मानसी राठी प्रथम, राइमा भारद्वाज द्वितीय एवं वैनावी वादनेरे तृतीय रही। वहीं बालक वर्ग में 800 मीटर फ्री स्टाइल में अंडर 17 तन्मय शिंदे प्रथम भोपाल, वंश प्रताप चौधरी द्वितीय जयपुर, सुहास जैन तृतीय उदयपुर रहे। वहीं 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में अंडर 19 बालिका वर्ग में नवनिता ङ्क्षसह प्रथम, नव्या गुप्ता द्वितीय, अनुशा महेश्वरी तृतीय रहे तथा 100 मीटर बैक स्ट्रोक अंडर 19 महक मनवारे प्रथम भोपाल, धनिशा शर्मा द्वितीय इंदौर, विधि दुबे तृतीय भोपाल रही। 800 मीटर फ्री स्टाइल में अंडर 17 बालिका वर्ग में युविका मैरोथा प्रथम भोपाल, हिया व्यास द्वितीय उदयपुर वागमी ङ्क्षसह तृतीय जयपुर रही। इसी प्रकार तैराकी की विभिन्न प्रकारों में प्रतिभागियों ने अपने राज्य का नाम रोशन किया।

 

Created On :   19 Sep 2018 7:51 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story