अमेरिकी नागरिकों को वायरस और फर्जी मामले का डर दिखा करते थे वसूली, गिरोह का भांडाफोड़

Swindler gang exposed, exploited with show fear of virus to US citizens
अमेरिकी नागरिकों को वायरस और फर्जी मामले का डर दिखा करते थे वसूली, गिरोह का भांडाफोड़
अमेरिकी नागरिकों को वायरस और फर्जी मामले का डर दिखा करते थे वसूली, गिरोह का भांडाफोड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमेरिकी नागरिकों को पहले वायरस का डर दिखाकर उनके कंप्यूटर या लैपटॉप तक पहुंच बनाने और फिर फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देकर उनसे वसूली करने के मामले का नई मुंबई पुलिस ने भंडाफोड़ किया। आरोपी ठगी के लिए सानपाडा इलाके में बाकायदा कॉल सेंटर चला रहे थे। मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने कितने अमेरिकी नागरिकों से ठगी की है इसकी छानबीन की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सानपाडा सेक्टर 11 में स्थित एलोरा फिस्टा टावर में एक किराए के ऑफिस में कॉन्सीअर्ज हेल्पकेयर सोल्युशन सर्विसेस नाम का यह कॉल सेंटर चल रहा था। अपराध शाखा की एपीआई रानी काले को मिली गुप्त जानकारी के बाद डीसीपी प्रवीण पाटिल की अगुआई में फर्जी कॉल सेंटर में छापेमारी की गई। मामले का मुख्य आरोपी मंसूर अली शेख है जो मुंबई के ट्रांबे इलाके का रहने वाला है। मंसूर इससे पहले भी अमेरिकियों से ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर में काम कर चुका था। वहीं से उसने अमेरिकियों से जुड़ी जानकारी हासिल की थी और खुद कॉलसेंटर शुरू कर साथियों की मदद से अमेरिकियों को धमकाकर वसूली करने लगा। मोहम्मद साजिद शेख, मोहम्मद जहीर शेख, मोहम्मद फरहान शेख और मुर्तजा मोटरवाला नाम के आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  

पहले वायरस का डर फिर फंसाने की धमकी

आरोपी इंटरनेट के जरिए अमेरिकी नागरिकों को फोन करते थे और बेहद कम कीमत पर उनके कंप्यूटर या लैपटॉप से वायरस हटाने की बात कहते थे। तैयार होने पर आरोपी अमेरिकी नागरिकों के कंप्यूटर या लैपटॉप का रिमोट एक्सेस हासिल कर लेते थे। इसके बाद उनके कंप्यूटर में उपलब्ध सारी सामग्री देखने के बाद आरोपी अमेरिकी नागरिकों से कहते थे कि उनके कंप्यूटर में ऐसी सामग्री है जिससे पता चलता है कि वे नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल हैं। अमेरिकी नागरिकों को मामले में जांच का डर दिखाया जाता था और बचने के लिए बताए गए खाते में रकम जमा करने को कहा जाता था। आरोपियों ने कितने अमेरिकी नागरिकों के साथ कितने रुपए की ठगी की है पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। 


 

Created On :   20 Sep 2019 12:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story