INDvsENG : रोहित का शानदार शतक, भारत ने सीरीज पर किया कब्जा

INDvsENG : रोहित का शानदार शतक, भारत ने सीरीज पर किया कब्जा

डिजिटल डेस्क, ब्रिस्टल। भारत ने टी-20 सीरीज के तीसरे और फाइनल मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। ब्रिस्टल के मैदान पर खेले गए इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी इंग्लैंड ने भारतीय टीम के सामने 20 ओवर में 199 रन का टारगेट सेट किया। भारतीय टीम ने 18.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर यह टारगेट आसानी से हासिल कर मैच और सीरीज अपने नाम कर ली।
 

भारतीय टीम के लिए शुरुआत जरूर थोड़ी खराब रही। ओपनर शिखर धवन 5 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद ओपनर रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ मोर्चा संभाला। राहुल भी ज्यादा देर साथ नहीं दे सके और वो भी 10 गेंद पर 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। क्रीज पर आए कप्तान विराट कोहली ने रोहित के साथ मिलकर शानदार 91 रन की साझेदारी की। विराट कोहली अपनी फिफ्टी से चूक गए और 43 रन बनाकर आउट हो गए। मगर दूसरे छोर पर रोहित शर्मा डटे रहे और शानदार शतकीय पारी खेलते हुए भारत को मैच जीताकर नाबाद लौटे। मैच में रोहित शर्मा ने 56 गेंद पर 100 रन की नाबाद पारी खेली। रोहित ने अपनी इस पारी में 11 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए। मैच में हार्दिक पंड्या ने भी 14 गेंद पर धुआंधार 33 रन की पारी खेली। पंड्या ने भी अपनी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े।

 

Image result for india vs england 2018

 

इससे पहले भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए सीरीज के पहले टी-20 पहले मैच में जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच कार्डिफ में शुक्रवार देर रात खेला गया। इस मैच को जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में बराबरी कर ली थी। आज का मैच जीतने के साथ ही भारत ने यह तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

 

 

Image result for bristol ground england

 

भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी में हार्दिक पंड्या थोड़े मंहगे जरूर शाबित हुए, मगर उन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए। इनके अलावा सिद्धार्थ कौल ने 2 विकेट हासिल किए। दीपक चहर और उमेश यादव ने भी 1-1 सफलता प्राप्त की।

 

 

Image result for india vs england NET PRACTICE

 

इससे पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 198 रन बनाए थे। इंग्लैंड की इस पारी में जेसन रॉय ने 67 रन की शानदार पारी खेली। रॉय के अलावा जोस बटलर (34), एलेक्स हेल्स (30) और जॉनी बेयरस्टो (25) ने शानदार पारी खेली।

 

 


भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या, सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चहर, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव।

इंग्लैंड टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयर्सटो, जैक बाल, जोस बटलर, सैम कुरैन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय और डेविड विले। 


 

Created On :   8 July 2018 4:19 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story