इटली : बोलगना एयरपोर्ट के करीब टैंकर में धमाका, 2 की मौत, 70 घायल

Tanker explosion near Bologna airport in Italy, many burnt
इटली : बोलगना एयरपोर्ट के करीब टैंकर में धमाका, 2 की मौत, 70 घायल
इटली : बोलगना एयरपोर्ट के करीब टैंकर में धमाका, 2 की मौत, 70 घायल
हाईलाइट
  • टली के बोलगना एयरपोर्ट के करीब एक टैंकर में जोरदार धमाका हुआ है।
  • धमाके में 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

डिजिटल डेस्क, रोम। इटली के बोलगना एयरपोर्ट के करीब सोमवार को एक टैंकर में जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए। टैंकर में धमाका एक्सीडेंट के चलते हुआ। बताया जा रहा है कि टैंकर लिक्विड पेट्रोलियम गैस से भरा हुआ था। रोड एक्सीडेंट में गैस से भरा यह टैंकर फट पड़ा। हादसे के बाद बोलगना के आसमान पर गैस का बड़ा सा गुब्बार देखा गया।

घटनास्थल पर देर तक फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने में लगे रहे। फायर फाइटर्स का कहना है कि विस्फोट की जगह पर लगभग 3 घंटे तक आग की तेज लपटें उठती रहीं। पुलिस का कहना है कि हादसे में 70 के करीब लोग घायल हुए हैं, इनमें से ज्यादातर आग की लपटों की चपेट में आए हैं। कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

इस विस्फोट का कई प्रत्यक्षदर्शियों ने वीडियो भी बनाया है, जो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इन वीडियो में बोलगना के आसमान में धुएं का गुबार और आग की लपटें साफ देखी जा रही हैं।

 

Created On :   6 Aug 2018 4:19 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story