टाटा कम्युनिकेशंस का अलीबाबा से गठजोड़

Tata Communications joins hands with Alibaba Cloud
टाटा कम्युनिकेशंस का अलीबाबा से गठजोड़
टाटा कम्युनिकेशंस का अलीबाबा से गठजोड़

टीम डिजिटल,बीजिंग. टाटा कम्यूनिकेशंस ने शनिवार को अलीबाबा क्लाउड के साथ भागीदारी की घोषणा कर दी है. इसके माध्यम से कंपनी का उद्देश्य टाटा कम्यूनिकेशंस के ‘आईजेडओ प्राइवेट से अलीबाबा क्लाउड के ‘एक्सप्रेस कनेक्ट’ सेवा को जोड़कर भारत सहित अपने 150 देशों के ग्राहकों को लाभान्वित करना है.

शंघाई में आयोजित अलीबाबा क्लाउड के 'क्लाउड कम्प्यूटिंग कांफ्रेंस' में यह घोषणा की गई. अलीबाबा क्लाउड ग्लोबल के महाप्रबंधक येमिंग वांग ने कहा, 'हम टाटा कम्यूनिकेशंस के साथ मिलकर काम करने को तत्पर हैं, ताकि चीन में काम करने के इच्छुक वैश्विक उद्यमों और चीनी उद्यमों को बढ़िया कनेक्टिविटी उपलब्ध हो और वे आसानी से काम कर सकें'

टाटा कम्यूनिकेशंस के अध्यक्ष (ग्लोबल नेटवर्क, क्लाउड और डेटा केंद्र सेवाएं) जीनियस वोंग ने कहा, 'यह साझेदारी हमारे ग्राहकों के लिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पार्टनर बनने, नए भौगोलिक क्षेत्रों में विस्तार करने, उत्पादकता को बढ़ाने और अपने कारोबार को खतरों से बचाने में मदद करेगी.'

क्या है अलीबाबा क्लाउड : यह कंपनी कंप्यूटिंग डाटाबेस मैनेजमेंट, नेटवर्किंग, सुरक्षा और भंडारण के क्षेंत्र में व्यापक क्लाउड कंप्यूटिंग उत्पाद मुहैया कराती है, जिसे वैश्विक स्तर पर तैनात हो सकता है.

 

 

Created On :   11 Jun 2017 11:52 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story