टीबी के इलाज के लिए आधार जरूरी

TB Patient should be given government help for treatment, then give Adhara no.
टीबी के इलाज के लिए आधार जरूरी
टीबी के इलाज के लिए आधार जरूरी

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. टीबी के इलाज के लिए अब आधार दिखाना जरूरी होगा. ये निर्देश केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए है. सरकार के रिवाइज्ड नैशनल टीबी कंट्रोल प्रोग्राम (RNTCP) के तहत अगर किसी मरीज को टीबी के इलाज करवाना है तो उसके पास ये जरूरी दस्तावेज (आधार कार्ड) होना आनिवार्य हैं.

एक गवर्मेंट नोटिफिकेशन के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति सरकार की इस स्कीम का लाभ उठाना चाहता है, तो उसके लिए आधार नंबर या आधार का सत्यापन देना आवश्यक होगा. इसका मतलब ये भी है कि केंद्र सरकार की स्कीम के तहत बिना आधार कार्ड दिखाए टीबी मरीज को नकद सुविधा भी नहीं मिलेगी. लेकिन ये नियम असम, मेघालय और जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होगा.

Created On :   22 Jun 2017 6:50 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story