TCL ने भारत में लॉन्च किया 85 इंच का एंड्रॉयड टीवी, कीमत 1,99,999

TCL launches 85-inch Android TV in India, price 1,99,999
TCL ने भारत में लॉन्च किया 85 इंच का एंड्रॉयड टीवी, कीमत 1,99,999
TCL ने भारत में लॉन्च किया 85 इंच का एंड्रॉयड टीवी, कीमत 1,99,999

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी TCL ने भारत में अपना नया लेटेस्ट एंड्रॉयड टीवी TCL 85P8M लॉन्च कर दिया है। यह TV 85 इंच का है, जो AI के साथ आता है। पावरफुल साउंड के लिए इसमें 20 वॉट के स्पीकर्स दिए गए हैं और इसमें डॉल्बी साउंड भी मिलेगा। भारतीय बाजार में इस TV की कीमत 1,99,999 रुपए रखी गई है। 

इस TV के अलावा कंपनी ने P8 सीरीज के कई मॉडल्स बाजार में उतारे हैं। कंपनी इन TV पर 3 साल की वॉरंटी दे रही है। इसके अलावा सभी टीवी त्यौहारी सीजन को देखते हुए स्पेशल कीमत में उपलब्ध होंगे। इनकी बिक्री जल्द ही शुरू होगी। आइए जानते हैं लॉन्च किए गए TV के मॉडल और कीमतें...

टीवी मॉडल और कीमत
TCL P8 सीरीज में 65 इंच वाले 65P8E टीवी की कीमत 51,990 रुपए है। वहीं 65 इंच वाले 65P8 टीवी की कीमत 49,990 रुपए है। 55 इंच वाले 55P8 टीवी की कीमत 31,990 रुपए है, जबकि  50 इंच वाले 50P8E टीवी की कीमत 29,990 रुपए और 43 इंच 43P8B टीवी की कीमत 24,990 रुपए रखी गई है।

TCL 85P8M स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
TCL 85P8M टीवी में 4K डिस्प्ले दी गई है, जो कि 3840x2160 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसमें 450 निट्स का ब्राइटनेस लेवल मिलेगा। यह टीवी HDR पैनल डीकोडिंग के साथ आता है। वहीं डार्क सीन देखने के एक्सपीरियंस के लिए इसमें माइक्रो डिमिंग प्रो फीचर दिया गया है। 

प्लेटफार्म, रैम- रोम और प्रोसेसर
TCL 85P8M टीवी ऐंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 2GB रैम के साथ MT58CX-AU प्रोसेसर दिया गया है। इस टीवी में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

साउंड
बात करें साउंड की तो इस टीवी में पावरफुल साउंड के लिए 20 वॉट के स्पीकर्स के साथ एक 5 वॉट का स्पीकर भी दिया गया है। यह टीवी डॉल्बी और डीटीएस साउंड को सपोर्ट करता है। टीवी के रिमोट में विडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स के लिए डेडिकेटेड बटन दिए गए हैं। 

 

Created On :   19 Oct 2019 11:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story