मतदान ड्यूटी वाले शिक्षकों को आज देरी से स्कूल आने की अनुमति

Teachers with voting duty allowed to come to school late today
मतदान ड्यूटी वाले शिक्षकों को आज देरी से स्कूल आने की अनुमति
मतदान ड्यूटी वाले शिक्षकों को आज देरी से स्कूल आने की अनुमति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मतदान के दिन चुनावी ड्यूटी में व्यस्त शिक्षक को चुनाव आयोग ने राहत दी है। निर्वाचन अधिकारी ने ऐसे शिक्षकों को दूसरे दिन यानी 22 अक्टूबर 2019 को अपनी नियमित ड्यूटी में देरी से आने की छूट दी है। जिला अधिकारी ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है।

मुंबई व उपनगर इलाके में चुनावी ड्यूटी में लगे शिक्षकों को घर पहुंचने में देरी हो सकती है। इसलिए दूसरे दिन उन्हें अपनी ड्यूटी में पहुंचने में विलंब हो सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को दूसरे दिन देरी से आने के लिए रियायत दी गई है। बीते लोकसभा चुनाव के दौरान शिक्षकों को चुनावी ड्यूटी के बाद घर पहुंचने में काफी देरी हुई थी। कई शिक्षक आधी रात के बाद अपने घर पहुंचे थे।  इसके बावजूद उन्हें दूसरे दिन ड्यूटी पर अाना पड़ा था। इसकों लेकर शिक्षकों में काफी असंतोष दिखा था। महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद ने भी इसका आकलन किया था। मुंबई के जिलाधिकारी ने इस बात का संज्ञान लेते हुए शिक्षकों को दूसरे दिन ड्यूटी पर देरी से आने के संबंध में शामसनादेश जारी कर शिक्षकों को राहत दी है। 22 अक्टूबर को देरी से आनेवाले शिक्षकों की गैरहाजरी नहीं माना जाएगा।
 

Created On :   22 Oct 2019 5:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story