फेस अनलॉक फीचर वाला Tecno Camon i Sky लॉन्च

Tecno Camon i Sky With Face Unlock Feature Launched in India.
फेस अनलॉक फीचर वाला Tecno Camon i Sky लॉन्च
फेस अनलॉक फीचर वाला Tecno Camon i Sky लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक्नो मोबाइल ब्रांड ने गुरुवार को भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Tecno Camon i Sky लॉन्च कर दिया। फेस अनलॉक फीचर के साथ आने वाला यह कंपनी का पहला हैंडसेट है। अपनी 111 नीति के तहत, Tecno 100 दिनों की रिप्लेसमेंट वारंटी, वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट और एक महीने की एक्सटेंडेट वारंटी दे रही है। Camon i Sky, कंपनी की कैमन आई सीरीज का तीसरा हैंडसेट है। इससे पहले Tecno Camon i और Camon i Air को लॉन्च किया जा चुका है।

 

Tecno Camon i Sky लॉन्च, फेस अनलॉक से लैस इस फोन में है एंड्रॉयड 8.1 ओरियो



Tecno Camon i Sky की कीमत और उपलब्धता
 

Tecno Camon i Sky की कीमत 7,499 रुपये है। इस दाम में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। यह देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर में मिडनाइट ब्लैक और शैंपेन गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा।

 

 

Tecno Camon i Sky स्पेसिफिकेशन

 

Image result for Tecno Camon i Sky

 

डुअल-सिम Tecno Camon i Sky एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित हाईओएस 3.3.0 पर चलता है। इसमें 5.45 इंच का फुल व्यू IPS डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। हैंडसेट में 1.28 गीगाहर्ट्ज 64 बिट क्वॉड-कोर मीडियाटेक MT6739WA चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ जुगलबंदी में मौजूद हैं 2 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।


कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Tecno Camon i Sky में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस, एफ/2.0 अपर्चर और 5पी लेंस से लैस है। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जो "बूस्टेड डुअल सेल्फी फ्लैश" के साथ आता है। बैटरी 3050 एमएएच की है।

टेक्नो कैमन आई स्काई के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वीआईएलटीई, जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, फेस अनलॉक सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। टेक्नो के इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 147.5x70x8.3 मिलीमीटर है और वजन 137 ग्राम।

Created On :   20 April 2018 5:53 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story