तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना- कंस को लगता है कि सब खत्म हो गया, काल तो अब जन्म लेगा

Tejashwi targets Nitish kumar over lalus jail in fodder scam
तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना- कंस को लगता है कि सब खत्म हो गया, काल तो अब जन्म लेगा
तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना- कंस को लगता है कि सब खत्म हो गया, काल तो अब जन्म लेगा

डिजिटल डेस्क, पटना। एक ओर जहां लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद जेल में बंद है। वहीं दूसरी ओर उनके समर्थक और उनकी पार्टी उन्हें निर्दोष बताकर इस मामले में पूरी सहानुभूति लेने की कोशिश में जुटी हुई है। लालू यादव के चारा घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद से उनके दोनों बेटे लगातार बीजेपी और जेडीयू पर निशाना साध रहे हैं। दोनों बेटों का कहना है कि लालू यादव को फंसाने में नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका रही है। इसी क्रम में लालू के बेटे तेजस्वी ने आज ट्वीट कर नीतीश कुमार को चेतावनी दे डाली। उन्होंने इशारों-इशारों में नीतीश कुमार को कंस कहते हुए लिखा, "कंस को लग रहा है कि जेल में बंद कर खतरा खत्म हो गया। उन्हें पता नहीं कि काल तो अब जन्म लेगा।"

 

गौरतलब है कि रांची की एक विशेष सीबीआई कोर्ट ने चारा घोटाले के एक मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सहित 16 लोगों को दोषी करार दिया है। जस्टिस शिवपाल सिंह ने 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मुकदमे में शनिवार को यह फैसला सुनाया। इस मामले में कोर्ट अब आगामी तीन जनवरी को सजा सुनाएगी। इस मामले में दोषी ठहराए गए सभी 16 लोगों को हिरासत में लेकर बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया है। चारा घोटाले के इस मामले में कुल 22 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इनमें से कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र, बिहार के पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद और पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत, हार्दिक चंद्र चौधरी, सरस्वती चंद्र और साधना सिंह को दोषमुक्त करार कर दिया।

Created On :   27 Dec 2017 5:58 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story