'बदल देंगे उन ताकतों को जिनसे सत्ता घूमी है...लालू जी के साथ खड़ी ये बिहार की भूमि है'

बदल देंगे उन ताकतों को जिनसे सत्ता घूमी है...लालू जी के साथ खड़ी ये बिहार की भूमि है
'बदल देंगे उन ताकतों को जिनसे सत्ता घूमी है...लालू जी के साथ खड़ी ये बिहार की भूमि है'
'बदल देंगे उन ताकतों को जिनसे सत्ता घूमी है...लालू जी के साथ खड़ी ये बिहार की भूमि है'

डिजिटल डेस्क, पटना। एक ओर जहां लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद जेल में बंद है। वहीं दूसरी ओर उनके समर्थक और उनकी पार्टी उन्हें निर्दोष बताकर इस मामले में पूरी सहानुभूति लेने की कोशिश में जुटी हुई है। लालू यादव के चारा घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद से उनके छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार बीजेपी और जेडीयू पर निशाना साध रहे हैं। उनका कहना है कि लालू यादव को फंसाने के लिए पीएम मोदी और बिहार सीएम नीतीश कुमार ने साजिश रची है। इसी क्रम में तेजस्वी ने आज एक बार फिर ट्वीट कर सत्ता पक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है, "बदल देंगे उन ताक़तों को जिनसे सत्ता घूमी है...लालू जी के साथ खड़ी ये बिहार की भूमि है।"

गौरतलब है कि रांची की एक विशेष सीबीआई कोर्ट ने चारा घोटाले के एक मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सहित 16 लोगों को दोषी करार दिया है। जस्टिस शिवपाल सिंह ने 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मुकदमे में शनिवार को यह फैसला सुनाया। इस मामले में कोर्ट अब आगामी तीन जनवरी को सजा सुनाएगी। इस मामले में दोषी ठहराए गए सभी 16 लोगों को हिरासत में लेकर बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया है। चारा घोटाले के इस मामले में कुल 22 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इनमें से कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र, बिहार के पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद और पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत, हार्दिक चंद्र चौधरी, सरस्वती चंद्र और साधना सिंह को दोषमुक्त करार कर दिया है।

Created On :   30 Dec 2017 12:14 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story