PAK के पंजाब में 10 तालिबानी गिरफ्तार, गोला-बारूद का जखीरा पकड़ा

Ten Taliban and Jamat-ul-Ahrar militants arrested by Pakistani authorities
PAK के पंजाब में 10 तालिबानी गिरफ्तार, गोला-बारूद का जखीरा पकड़ा
PAK के पंजाब में 10 तालिबानी गिरफ्तार, गोला-बारूद का जखीरा पकड़ा

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तानी अधिकारियों ने पंजाब प्रांत से तालिबानी और जमात-उल-अहरार के 10 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी संदिग्धों को चक 330 जेबी सओवल, तोबा टेक सिंह जिले में लाहौर से करीब 200 किमी दूर हिरासत में लिया गया है। यह कार्रवाई पाकिस्तान रेंजरों, स्थानीय पुलिस, इलीट फोर्स और खुफिया एजेंसियों के एक संयुक्त अभियान के तहत सओवल में की गई। 

जानकारी के अनुसार फिलहाल अधिकारियों ने गांव में किसी को आने और यहां से जाने की इजाजत नहीं दी है। अधिकारियों ने कहा है कि यह अभियान कुछ देर तक जारी रहा। इस दौरान 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उनके पास से 30 बोर की 86 पिस्टल, तीन 12 बोर राइफल्स, 12 बोर की 19 पिस्टल्स, और एक 7mm की राइफल व कार्बाइन समेत सैकड़ों गोलियां भी बरामद की गई हैं। एक पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, उन्होंने कहा कि 116 पुराने मॉडल के मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। फिलहाल संदिग्धों को पूछताछ के लिए एक गुप्त जगह पर शिफ्ट किया जा रहा है।

 

Created On :   28 Aug 2017 12:31 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story