मक्का मस्जिद के पास फिदायनी हमला, विदेशी तीर्थयात्रियों सहित 11 घायल

terror targeting the grand mosque of mecca in saudi arabia
मक्का मस्जिद के पास फिदायनी हमला, विदेशी तीर्थयात्रियों सहित 11 घायल
मक्का मस्जिद के पास फिदायनी हमला, विदेशी तीर्थयात्रियों सहित 11 घायल

टीम डिजिटल, रियाद. सोमवार को ईद है इससे पहले ही आतंकवादियों ने एक बार फिर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दे दिया. सऊदी अरब में मक्का मस्जिद में पास हुए एक फिदायीन हमले में 6 विदेशी तीर्थयात्रियों समेत 11 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. घायल हुए लोगों में तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. देश के आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को एक आत्मघाती हमलावर ने मुस्लिमों के पवित्र तीर्थस्थल मक्का के पास खुद को बम से उड़ा लिया.

बता दें कि हमला मस्जिद के पास उस वक्त हुआ जब लाखों की संख्या में लोगों दोपहर की नमाज पढ़ने के लिए वहां पहुंचे थे. मस्जिद में लोग रमजान महीने के आखिरी शुक्रवार की नमाज के लिए इक्कठा हुए थे. शुक्रवार को रमजान का आखिरी जुमा था. ईद की नमाज पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में मुसलमान दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से मक्का आते हैं. इसी दौरान आतंकी हमले की खबर थी. 

Created On :   24 Jun 2017 3:16 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story