दमदार बैटरी और 13 मेगापिक्सल कैमरे वाला यह फोन सिर्फ 2,999 रुपये !

The 13 megapixel camera Karbonn Titanium Jumbo at rupees 2999.
दमदार बैटरी और 13 मेगापिक्सल कैमरे वाला यह फोन सिर्फ 2,999 रुपये !
दमदार बैटरी और 13 मेगापिक्सल कैमरे वाला यह फोन सिर्फ 2,999 रुपये !

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कार्बन मोबाइल्स की टाइटेनियम सीरीज़ का स्मार्टफोन टाइटेनियम जंबो 20 जनवरी से शुरू हो रही फ्लिपकार्ट की द रिपब्लिक डे सेल में 4,491 रुपये की छूट के साथ मिलेगा। जैसा कि आपको पहले ही बता चुके हैं कि फ्लिपकार्ट की यह सेल 21 जनवरी से शुरू होगी और 23 जनवरी तक चलेगी। फ्लिपकार्ट ने जानकारी दी है कि 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी व 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे और 4000 एमएएच की बैटरी वाले इस फोन की कीमत यूं तो 7,490 रुपये है लेकिन "नियम और शर्तों" के साथ आप इसे 2,999 रुपये की प्रभावी कीमत में खरीद सकते हैं। याद रहे कि Karbonn Titanium Jumbo को पिछले साल अक्टूबर में 6,490 रुपये में लॉन्च किया था। फ्लिपकार्ट के दावे पर गौर ना करें तो ग्राहकों को फायदा 3,491 रुपये का है। छूट देने के लिए कार्बन मोबाइल्स और एयरटेल के बीच साझेदारी हुई है।

 

Image result for Karbonn Titanium Jumbo


 

ऑफर

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इस ऑफर के बारे में विस्तार से बताया गया है। पहले आप इस स्मार्टफोन को सेल में खरीदिए। फोन को 4,999 रुपये में बेचा जाएगा। अब कैशबैक पाने के लिए एयरटेल के सिम कार्ड की ज़रूरत होगी। और कुछ नियम व शर्तों को पूरा करना होगा। जानकारी दी गई है कि ग्राहक अगर 18 महीने में कम से कम 3,500 रुपये का रीचार्ज कराते हैं तो उन्हें 18 महीने पूरे होने पर 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके बाद अगले 18 महीनों में फिर 3,500 रुपये का रीचार्ज करवाने पर अतिरिक्त 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस तरह से कुल तीन साल में ग्राहक 2,000 रुपये का कैशबैक पाएंगे। बता दें कि कैशबैक की राशि एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट में आएगी।
 

Image result for Karbonn Titanium Jumbo

 

स्पेसिफिकेशन

कार्बन टाइटेनियम जंबो में 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम है। स्टोरेज 16 जीबी है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 64 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव है। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए कार्बन टाइटेनियम जंबो में एलईडी फ्लैश के साथ 13  मेगापिक्सल रियर कैमरा है, जिससे कम बजट में बेहतर कैमरे वाला फोन तलाश रहे यूजर को यह पसंद आ सकता है। कैमरे में पैनोरा, कॉन्टीन्युअस और फेस डिटेक्शन मोड दिए गए हैं। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है।

आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट ने सेल के लिए सिटी बैंक के साथ साझेदारी की है। इस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर आपको 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा।

Created On :   20 Jan 2018 7:25 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story