अकेली महिला के साथ रिश्तेदार ने की दुराचार की कोशिश- तडक़े पहुंची थाने

The 26-year-old woman, survived from being victim of rape by her own relatives hands
अकेली महिला के साथ रिश्तेदार ने की दुराचार की कोशिश- तडक़े पहुंची थाने
अकेली महिला के साथ रिश्तेदार ने की दुराचार की कोशिश- तडक़े पहुंची थाने

डिजिटल डेस्क, सतना। अपने ही रिश्तेदार के हाथों ज्यादती का शिकार होने से बची 26 वर्षीय महिला इस कदर खौफजदा हो गई कि दिन निकलने का भी इंतजार नहीं किया और तडक़े ही उचेहरा थाने पहुंच गई, जहां महिला सब इंस्पेक्टर ने उसे ढ़ाढस बंधाते हुए एफआईआर दर्ज कर जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया। टीआई नारायण सिंह कुम्हरे के मुताबिक पीडि़ता अपने घर में अकेले रहती है, उसका पति के सिलसिले में कई महीनों से बाहर है। इस बात का फायदा उठाकर पड़ोसी बालेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र गुल्लू के द्वारा काफी समय से परेशान किया जा रहा था लेकिन पीडि़ता ने लोक-लाज के डर से शिकायत नहीं की थी, पर पिछली रात को आरोपी ने हद पार कर दी। मोहल्ले-पड़ोस के लोगों के सो जाने के बाद आरोपी दबे पांव घर में घुस कर महिला से अभद्र हरकत करने लगा, जिसका विरोध करते हुए पीडि़ता वहां से भाग निकली और किसी की मदद लेकर  सुबह करीब 4 बजे थाने पहुंच गई। वहां पर सब इंस्पेक्टर अभिलाषा नायक ने पीडि़ता की हालत देखकर समझाया-बुझाया और शांत होने पर पूछताछ की तो उसने आपबीती सुनाई, तब आईपीसी की धारा 354 व 458 के तहत कायमी की गई। इसके साथ ही पीडि़ता की एमएलसी भी कराई गई। पुलिस ने उसको सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी, पर वह हाथ नहीं आया।

पहाड़ी पर मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका
 रामनगर थाना क्षेत्र में हिनौती गांव से लगी पहाड़ी पर अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई, जिसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। थाना प्रभारी सतीष मिश्रा के मुताबिक गुरूवार दोपहर को गांव के कुछ चरवाहे जंगल गए थे, जहां चट्टान पर 50 से 55 वर्षीय महिला का 5-6 दिन पुराना शव पड़ा दिखाई दिया तो चौकीदार को सूचित किया जिसने थाने में खबर दी तो सहयोगी स्टाफ को लेकर मौके पर गए और आसपास के लोगों को बुलाकर पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। लिहाजा पंचनामा कार्यवाही कर महिला का शव रामनगर अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया।

 

Created On :   5 Oct 2018 7:36 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story