Celkon के 8,999 रुपये के इस फोन है शानदार कैमरा

Celkon के 8,999 रुपये के इस फोन है शानदार कैमरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेलकॉन मोबाइल ने भारत में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाला नया स्मार्टफोन सेलकॉन यूनीक लॉन्च किया है। इस हैंडसेट की कीमत 8,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन टेक्नो कैमन आई, मोटो ई4 प्लस और सैमसंग गैलेक्सी जे3 प्रो जैसे फोन का प्रतिद्वंद्वी है। मेटल बॉडी वाले इस फोन में आगे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। Celkon UniQ की उपलब्धता को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। डुअल सिम वाला सेलकॉन यूनीक एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाला) आईपीएस डिस्प्ले है, जिस पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास की सुरक्षा दी गई है।

 

Celkon UniQ के लिए इमेज परिणाम



हैंडसेट क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.3 गीगाहर्ट्ज़ है। फोन में 3 जीबी रैम दिए गए हैं। कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एलईडी फ्लैश से युक्त है। साथ ही फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके साथ मूनलाइट फ्लैश के साथ दिया गया है। हैंडसेट में 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाई जा सकती है। स्मार्टफोन 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी सपोर्ट करता है। फोन को पावर देने के लिए 2700 एमएएच क्षमता वाली बैटरी दी गई है।

बता दें कि पिछले साल के अंत में सेलकॉन मोबाइल ने एयरटेल के साथ साझेदारी कर सेलकॉन स्टार 4जी प्लस जारी किया था, जिसकी कीमत 1,249 रुपये है। हालांकि, इस हैंडसेट की बाज़ार में कीमत 2,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन एयरटेल के "मेरा पहला स्मार्टफोन" मुहिम का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य कम कीमत में स्मार्टफोन मुहैया करवाना था। सेलकॉन स्टार 4जी प्लस को खरीदने के लिए ग्राहकों को 2,749 रुपये का डाउन पेमेंट करना पड़ता था। साथ ही लगातार 36 महीनों तक (कम से कम 3000 रुपये 18 महीने में) रीचार्ज करना पड़ता था। बदले में एयरटेल इस पर 18 महीने के भीतर 500 रुपये कैशबैक प्रदान करता था। बचे हुए 1,000 रुपये का कैशबैक 36 महीने  के बाद उपलब्ध होता था। इस तरह कुल 1,500 रुपये का कैशबैक एयरटेल की ओर से दिया जाता था।

सेलकॉन मोबाइल ने एंड्रॉयड आधारित फ्लो ऑपरेटिंग सिस्टम से एक कदम आगे बढ़ाते हुए सेलकॉन क्लिक स्मार्टफोन उतारा था। नया स्मार्टफोन 5 इंच एचडी डिस्प्ले से लैस है और क्वाड कोर 64 बिट कॉरटेक्स ए53 प्रोसेसर पर काम करता है। जुगलबंदी के लिए इसमें 2 जीबी रैम दिए गए हैं। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन की कीमत 8,399 रुपये है।

Created On :   16 Feb 2018 7:45 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story