टोटकों के सहारे निगम कार्यालय, महापौर ने कराई झाड़फूंक

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
टोटकों के सहारे निगम कार्यालय, महापौर ने कराई झाड़फूंक

डिजिटल डेस्क,सतना. नगर निगम कार्यालय को बुरी नजर से बचाने के लिए टोटकों और हवन का सहारा लिया जा रहा है। महापौर ममता पांडेय ने नगर निगम में पूजा हवन कराया और प्रवेश द्वार में नींबू मिर्च टंगवा दिए। निगमकर्मियों की हड़ताल के समय महापौर ने कहा था कि स्मार्ट सिटी घोषित होते ही निगम कार्यालय को किसी की नजर लग गई है, इससे बचाने के लिए हम हवन कराएंगे, गायत्री मंत्र का जाप करायेंगे और नींबू मिर्ची टंगवायेंगे। उस दिन यही माना जा रहा था कि यह सब मेयर ने हमेशा की तरह अपनी आदत अनुरूप बातों ही बातों में कह दी होगी, लेकिन शनिवार को उन्होंने पंडित बुलाकर टोटका करा भी दिया ।

पूर्व निगमायुक्त सुरेंद्र कथूरिया के रिश्वत कांड के बाद पिछले कई दिनों से निगम कार्यालय व्यवस्था सुर्खियों में है। कथुरिया के पकड़े जाने के बाद शिकायतकर्ता डॉ दंपति ने् निगम कार्यालय में हंगामा मचाया और कर्मचारी हड़ताल पर चले गए । किसी तरह हड़ताल खत्म हुई तो प्रभारी कमिश्नर आरपी डेहरिया ने रिमोट ऑपरेटेड वर्किंग करते हुए कई विवादित मामलों को ही सबसे पहले हाथ लगा कर बवाल मचवा दिया । अब शिकायत नगरीय प्रशासन विभाग तक पहुंचने के बाद कलेक्टर नरेश पाल से जांच कराने को कहा गया है। शहर में चर्चा है कि क्या अब सतना का निगम कार्यालय कामकाज के बजाय टोटकों पर चलेगा।

Created On :   8 July 2017 10:08 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story