15 अगस्त पर हिंसा से आजादी, मणिपुर में 68 उग्रवादियों ने डाले हथियार

The countrys largest mass surrender, 68 militants capitulation.
15 अगस्त पर हिंसा से आजादी, मणिपुर में 68 उग्रवादियों ने डाले हथियार
15 अगस्त पर हिंसा से आजादी, मणिपुर में 68 उग्रवादियों ने डाले हथियार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली.  सोमवार को हुए ‘होम कमिंग सेरेमनी’ कार्यक्रम के तहत कई चरमपंथी संगठनों के 68 उग्रवादियों ने अपने हथियार डाल दिए, जिनमें चार महिलाएं भी शामिल है। यह अब तक का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण है। मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह ने उग्रवादियों के साहसिक फैसले की सराहना की, जिन्होंने हिंसा के मार्ग को छोड़ने और ‘शांति एवं विकास की प्रक्रिया से जुड़ने’ का फैसला किया है।  

CM ने कहा, हिंसा से किसी भी मुद्दे का हल नहीं होगा और अन्य उग्रवादियों को भी अब राजनीतिक वार्ता के लिए आगे आना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उग्रवादियों के समर्पण की पुरानी नीति पूरी तरह से फेल रहीं है, इसका एनालिसिस जरूरी था और सेंट्रल होम मिनिस्ट्री से एक नई और संशोधित नीति को अंतिम मंजूरी मिलने का इंतजार है।

 

 

 

 

 

 


 

 

Created On :   15 Aug 2017 6:08 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story