नाली में पड़ा मिला राजीव गांधी के स्टैच्यू का सिर

The head of the statue was found in the drain
नाली में पड़ा मिला राजीव गांधी के स्टैच्यू का सिर
नाली में पड़ा मिला राजीव गांधी के स्टैच्यू का सिर

टीम डिजिटल, मिर्जापुर. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव की प्रतिमा का टूटा हुआ सिर नाली में पड़ा मिला, जिसे बाद में पुलिस ने निकलवाया. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रेलवे स्टेशन के पास स्थित आवास विकास कॉलोनी के पार्क में लगी थी प्रतिमा.

इस बात की सूचनी मिलते ही यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि मिर्जापुर में हुई घटना से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का खून खौल गया है. उनका कहना है कि राजीव गांधी ने युवाओं को वोट अधिकार दिया, महिलाओं को आरक्षण का अधिकार दिया. उस व्यक्ति का अपमान देश का अपमान है. कांग्रेस पार्टी देश और प्रदेश में इसका जमकर विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं शनिवार को मिर्जापुर में उपस्थित थे. दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर आशीष तिवारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि सुबह में पार्क में बहुत सारे लोग घूमने के लिए आते हैं। पार्क में लगे ट्यूबवेल पर दिन की शिफ्ट के कर्मचारी के आने के बाद लोगों को घटना की जानकारी मिली।

कांग्रेस के पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी ने बताया कि पार्क में ही नगरपालिका का ट्यूबवेल स्थापित है। हालांकि पार्क में किसी गार्ड की नियुक्ति नहीं की गई है, लेकिन ट्यूबवेल पर एक व्यक्ति रहता है. यह व्यक्ति शनिवार को ड्यूटी से नदारद था.

ललितेशपति त्रिपाठी ने सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर आ रहे हैं और आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा. इस बीच घटना से नाराज कांग्रेस नेताओं ने जिलाधिकारी से मिलकर मांग की है कि जल्द से जल्द मामले की जांच पूरी की जाए और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि सोमवार को पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करेगी, जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होते.

Created On :   4 Jun 2017 11:26 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story