हेमंत कटारे मामला: HC ने दिए छात्रा के शपथ पत्र के जांच के आदेश

The High Court order the of inquiry of rape victims affidavit
हेमंत कटारे मामला: HC ने दिए छात्रा के शपथ पत्र के जांच के आदेश
हेमंत कटारे मामला: HC ने दिए छात्रा के शपथ पत्र के जांच के आदेश

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के पक्ष में पीड़ित युवती द्वारा पेश किए गए शपथ-पत्र की जांच के आदेश दिए है। जस्टिस सीवी सिरपुरकर की एकल पीठ ने मामले की अगली सुनवाई 16 अगस्त को नियत की है, तब तक हेमंत कटारे को मिली अंतरिम जमानत जारी रहेगी।

कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ भोपाल में अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। हाईकोर्ट से उन्हें अंतरिम जमानत मिली हुई है। इस मामले में उस समय नया मोड़ आ गया, जब पीड़ित युवती ने हाईकोर्ट में शपथ-पत्र पेश कर कहा कि उससे हेमंत कटारे के खिलाफ झूठी एफआईआर कराई गई है। गुरुवार को सुनवाई के दौरान राज्य शासन की ओर से उप महाधिवक्ता आशीष आनंद बर्नाड ने एकल पीठ से युवती की ओर से पेश किए गए शपथ-पत्र की जांच कराने की मांग की गई। एकल पीठ ने शपथ-पत्र की जांच का आदेश देते हुए मामले की अगली सुनवाई 16 अगस्त को नियत की है।

Created On :   6 July 2018 7:18 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story