रुपए में रिकॉर्ड गिरावट, डॉलर के मुकाबले पहली बार रुपया 74 के करीब

रुपए में रिकॉर्ड गिरावट, डॉलर के मुकाबले पहली बार रुपया 74 के करीब
हाईलाइट
  • कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी को रुपये की कीमत गिरने का बड़ा कारण माना जा रहा है
  • डॉलर के मुकाबले पहली बार रुपया 73 के पार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले गिर रहा भारतीय रुपया रोजाना अपने निचले स्तर का रिकॉर्ड तोड़ रहा है। गुरुवार को रुपया 73.70 स्तर पर गिरा। भारतीय इतिहास में रुपए ने आज सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इससे पहले मंगलवार को बाजार बंद रहने के बाद बुधवार को रुपया की कीमत 73.34 थी, लेकिन गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 73.70 पर है। यह रुपए का अब तक का सबसे निचला स्तर है, यानी रुपया पहली बार 74 का आंकड़ा छूने के करीब है।

गिरते रुपये की पीछे कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी को बड़ा कारण माना जा रहा है। तेल की बढ़ती कीमतें भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को दिल्ली में जहां पेट्रोल का दाम 84 रुपये प्रति लीटर हो गया वहीं डीजल की कीमत 75.45 पहुंच गई है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 91.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 80.10 रुपये प्रति लीटर है। फॉरेक्स मार्केट में भारतीय रुपया 73.04 के स्तर पर पहुंच गया। बुधवार सुबह को रुपया 73.26 के स्तर पर खुला था। सोमवार को रुपए 72.91 पर बंद हुआ था। सोमवार को विदेशी निवेशकों ने 1,842 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। निवेशकों को विदेशी पूंजी और क्रूड की कीमत 85 प्रति बैरल के पार जाने से चिंता हो रही है। 

 

 

Created On :   4 Oct 2018 4:19 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story