Paytm Mall पर शुरू हुई Menza Lucat की बुकिंग, यहां जानिए e-bike की कीमत

The Menza Lucat Electric Motorcycle Booking open on Paytm Mall.
Paytm Mall पर शुरू हुई Menza Lucat की बुकिंग, यहां जानिए e-bike की कीमत
Paytm Mall पर शुरू हुई Menza Lucat की बुकिंग, यहां जानिए e-bike की कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद बेस्ड स्टार्ट-अप मेन्जा मोटर्स ने कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Lucat (लुकाट) की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। मेन्जा ने ये बुकिंग Paytm Mall पर शुरू की है और इस बाइक की प्री-बुकिंग 28 फरवरी 2018 तक खुली हुई है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक के लिए टोकन अमाउंट 10,000 रुपये रखी है और इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 2,79,999 लाख रुपये रखी गई है। इसके अलावा मेन्जा मोटर्स ने ये भी विकल्प दिया है कि 1,79,999 रुपये एक्सशोरूम कीमत पर सिर्फ बाइक खरीदें और 4,000 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से बाइक की बैटरी किराए पर ले लें। बाइक की डिलिवरी साल 2018 के आखरी तिमाही में शुरू की जा सकती है।

 

Image result for lucat

 

मेन्जा मोटर्स का कहना है कि बेंगलुरु, पुणे, लखनऊ, गोवा, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद, भोपाल, अमृतसर, चंडीगढ़, नैनीताल और नागपुर जैसे शहरों के ग्राहक इस बाइक को पेटीएम मॉल पर बुक कर सकते हैं। बाइक के बारे में पूछने पर कंपनी के फाउंडर और सीईओ राहुल गुन्साल्वेस ने कहा कि, “हमने ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक शोकेस की और परिणाम बेहद सकारात्मक रहा है। यह हमारे और Paytm Mall के असोसिएशन को आगे ले जाएगा, आखिरकार दोनों के लिए अपने ग्राहकों की संतुष्टि सबसे पहले आती है। यह ई-कॉमर्स एप काफी ज्यादा विश्वस्नीय है और इसके जरिए हम छोटे शहरों में अपनी बाइक बेचने में भी कामयाब होंगे।”

 

Related image

 

राहुल ने आगे बताया कि, “Paytm सात स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध है जो किसी को भी खरीदी करने का मौका देते हैं इनके जरिए कोई भी कहीं से भी खरीदी कर सकता है और हमें सिर्फ ऐसे ही किसी माध्यम की जरूरत थी।” मेन्ज़ा मोटर्स ने इस बाइक को किसी भी स्विच से चार्ज होने लायक बनाया है। कंपनी ने ई-बाइक लुकाट में 18 kW या कहें तो 24 bhp पावर जनरेट करने वाली बैटरी लगाई है जो 60 Nm टॉर्क वाली इलैक्ट्रिक मोटर है। इस बाइक की टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा से थोड़ी ज्यादा है और कंपनी की मानें तो 72V लीथियम इऑन बैटरी एक बार चार्ज करने पर शहर में 100 किमी और हाईवे पर 150 किमी चलाई जा सकती है।

 

Created On :   16 Feb 2018 4:35 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story