गुम मोबाइल पाकर खुशी से खिले चेहरे, एसपी तारीफ

the mobile phones theft cases were reviewed by the Superintendent of Police
गुम मोबाइल पाकर खुशी से खिले चेहरे, एसपी तारीफ
गुम मोबाइल पाकर खुशी से खिले चेहरे, एसपी तारीफ

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। आपका मोबाइल फोन यदि गुम हो जाए और उसके मिलने की उम्मीद भी न हो, तो सोचें यदि मोबाइल अचानक मिल जा जाए तो क्या हो। कुछ ऐसा ही हुआ जबलपुर के मोबाइल धारकों के साथ, जिनके  मोबाइल फोन गुम हो गए, लेकिन जब उनके पास पुलिस कंट्रोल रूम से फोन आया कि आपके मोबाइल मिल गए हैं आकर ले जाएं, तो लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए। मोबाइल पाकर लोगों ने पुलिस अधीक्षक अमित सिंह की जमकर तारीफ की और कहा कि पुलिस की इस पहल से लोगों में पुलिस की कार्रवाई के प्रति विश्वास बढ़ेगा। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह द्वारा गुमे हुये मोबाइलों की समीक्षा की गयी, तो काफी लंबे समय से गुम मोबाइलों के आवेदन लम्बित होना पाये गये, जिसे गम्भीरता से लेते हुये टीम बनाकर गुमे हुये मोबाइलों के सम्बंध मे पतासाजी करते हुये जो भी गुमे हुये मोबाइल हों को तलाश कर मोबाइल धारकों को वापस किये जाने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शिवेश सिंह बघेल को आदेशित किया गया। आदेश के परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक अपराध शिवेश सिंह बघेल द्वारा गुमे हुये मोबाईलो की तलाश पतासाजी हेतु  सायबर सेल की एक टीम गठित कर लगायी गयी, जिनके द्वारा गुमे हुये 51 मोबाइल जिनकी कीमत लगभग 5 लाख 50 हजार रूपये है को तलाश करते हुये मोबाइल धारकों का पता कर आज कंट्रोल रूम से  मोबाईल वापस किये गये।

गौरतलब है कि अब तक गुमे हुये कुल 267 मोबाइल सम्बंधित मोबाइल धारकों को वापस किये गये है जिनकी अनुमानित कीमत लगभग  53 लाख रूपये है।  उक्त कार्य में सायबर सेल के उप निरीक्षक नीरज सिह नेगी , आरक्षक राजेश शर्मा, नितिन जोशी, जयेन्द्र इनवाती, आदित्य कुमार, उपेन्द्र गौतम, राजा मिश्रा, चन्द्रिका , वंदित राजपूत, दुर्गेश दुबे, एवं  मनोज भालाधरे  की भूमिका सराहनीय रहीं। पुलिस के द्वारा की गयी  इस कार्यवाही की आमजनों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी है एवं पुलिस के द्वारा किये गये इस कार्य से निश्चित ही आमजन को राहत पहुंची है और पुलिस के प्रति विश्वास मे वृद्धि हुई है।

Created On :   5 Dec 2018 10:20 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story