नए साल में कमाल के फीचर्स के साथ आ रहा है 'NOKIA 6 (2018)'

नए साल में कमाल के फीचर्स के साथ आ रहा है 'NOKIA 6 (2018)'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2018 नोकिया फोन को पसंद करने वालों के लिए खास है। कयासों का बाजार भी गर्म है कि 2018 में नोकिया बेहद उम्दा फीचर्स के साथ कई सारे नए फोन लेकर आ रहा है जो इस साल लोगों में काफी लोकप्रिय होने वाले हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा चर्चा में नोकिया 6 का अपग्रेडेड वर्जन नोकिया 6 (2018) है, जो अब लॉन्च हो चुका है। तो अगर आप भी इस फोन को लेने का मन बना रहे हैं तो पहले इसके फीचर्स जानना आपके लिए बेहतर होगा।

कमाल के नए फिचर्स

नोकिया 6 (2018) के स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो इसमें 2.2 गीगाहर्टज ऑक्टाकोर 630 स्नेपड्रेगन प्रोसेसर है, जो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है। इससे पहले 2017 में आए नोकिया 6 में 430 स्नेपड्रेगन प्रोसेसर था, तो उस लिहाज से ये उससे बेहतर है। देखा जाए लगभग उतने ही पैसों में ये नोकिया 6 से बेहतर वर्जन है। इसके साथ ही आपको 4 जीबी की रेम भी मिलेगी। जोकि हर लिहाज से एक बढ़िया ऑप्शन है। फोन में आपको 32 जीबी इंटरनल मेमोरी मिलेगी, साथ ही एक्सपेंडेबल मेमोरी के लिए मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

Image result for nokia 6 2018

 

पुराने और नए फीचर्स का मिला-जुला वर्जन है नोकिया 6 (2018)

इस फोन में आपको नोकिया 6 की तरह ही 5.5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी, 1080x1920 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ ही 3000 mAH की नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलेगी। वहीं कैमरा हूबहू नोकिया 6 का है जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है इसमें आपको 16-मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ LED फ्लैश मिलेगी और इसका फ्रंट कैमरा 8-मेगापिक्सल है। फोन के वजन की बात करें तो इसका वजन तकरीबन 172 ग्राम है।

7.1.1 एंड्रॉयड के साथ मिलेगा "Android 8.0 Oreo" अपग्रेड

ये फोन आपको 7.1.1 एंड्रॉयड वर्जन में मिलेगा जिसका एक और अपडेट आपको एंड्रॉयड 8.0 ऑरियो दिया जाएगा, देखा जाए तो एंड्रॉयड में आपको खास लेटेस्ट वर्जन नहीं दिया जा रहा है।

Image result for nokia 6 2018

 

फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है नोकिया 6 (2018)

नोकिया 6 (2018) में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर की बेहतर क्वालिटी मिलेगी। इसके साथ ही सेंसर की जगह में भी बदलाव किया गया है, अब आपको होम बटन के बजाए रियर कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। हालांकि पुराने की तरह ही ये ड्यूअल सिम फोन है जिसमें दोनों स्लॉट में जीएसएम नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। 

इस फोन की कीमत से संबंधित अभी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है लेकिन कयास हैं कि ये फोन 15000 से 20000 के बीच की कीमत में ही उपल्ब्ध होगा।

Created On :   6 Jan 2018 5:41 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story