भीेगते आए ओवरनाइट एक्सप्रेस के जनरल कोच के यात्री - टूटी थीं खिड़कियां, खड़े रहने से बच्चों के पांव सूज गए

The passengers of the general coach of the Overnight Express came soaking - the windows were broken
भीेगते आए ओवरनाइट एक्सप्रेस के जनरल कोच के यात्री - टूटी थीं खिड़कियां, खड़े रहने से बच्चों के पांव सूज गए
भीेगते आए ओवरनाइट एक्सप्रेस के जनरल कोच के यात्री - टूटी थीं खिड़कियां, खड़े रहने से बच्चों के पांव सूज गए

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। इंदौर से चलकर जबलपुर आने वाले ओवरनाइट एक्सप्रेस के जनरल कोच की टूटी हुई खिड़कियों में से बारिश के पानी ने ऐसा कहर बरपाया कि पूरे कोच में बरसात का पानी भर गया, यात्री पानी में नहा गए, सीट के नीचे उनके बैग-लगेज गीले हो गए और घंटों तक पानी में पांव भीगने से कई बच्चों के पांव सूज गए। यात्रियों पर बारिश के पानी की मुसीबत आ गई, उन्होंने रेलवे स्टाफ से मदद मांगी लेकिन इंदौर से गाड़ी चलकर जबलपुर स्टेशन पर आ गई, कोई मदद करने के लिए आगे नहीं आया। बाद में परेशान यात्रियों ने शिकायत पुस्तिका में अपनी पीड़ा दर्ज कर रेलवे स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की।
ओवरनाइट एक्सप्रेस के यात्री सुमित भटनागर ने बताया  वो अपनी पत्नी और दो बच्चियों के साथ ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर रहे थे। रात के समय अचानक तेज बारिश होने लगी और कोच की टूटी खिड़कियों से बारिश का पानी अंदर आकर भरने लगा, उसके बाद दरवाजों के किनारे और रेलिंग से बरसात का पानी ऐसे अंदर आया कि कोच के भीतर बैठे यात्री पानी में गीले हो गए। पूरे कोच में पानी भरने से सीट के नीचे रखे बैग गीले हो गए, ऐसे में यात्रियों को बर्थ पर पालथी मार कर बैठना पड़ा। उन्होंने रेलवे स्टाफ को शिकायत की लेकिन किसी ने नहीं सुना।
 

Created On :   21 Sep 2019 9:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story