इंजेक्शन लगाते ही मरीज की मौत, परिजनों ने की जांच की मांग

The patient died after injection, relatives demanded the investigation
इंजेक्शन लगाते ही मरीज की मौत, परिजनों ने की जांच की मांग
इंजेक्शन लगाते ही मरीज की मौत, परिजनों ने की जांच की मांग

डिजिटल डेस्क,भद्रावती/चंद्रपुर । सरकारी अस्पतालों में मरीजों के स्वास्थ्य की अनदेखी नई बात नहीं है लेकिन किसी मरीज की हालत देेखे बिना इंजेक्शन लगाने का निर्देश देना एक अस्पताल के मरीज की जान पर बन आया। मामला उस समय सामने आया जब एक डाक्टर ने फोन पर ही नर्स को इंजेक्शन लगाने के लिए कहा। डाक्टर के कहे अनुसार नर्स ने इंजेक्शन तो लगा दिया लेकिन इंजेक्शन लगाते ही मरीज की मौत हो गई । ऑर्डिनेंस फैक्ट्री प्रबंधन के अस्पताल में भर्ती एक कर्मचारी की मां ने नर्स द्वारा इंजेक्शन लगाते ही दम तोड़ दिया । मामले की जांच कर दोषी  के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग मृतक के परिजनों ने की है। इस बीच फैक्ट्री कालोनी के नागरिकों ने प्रदर्शन कर लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। प्रबंधन के आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ। इस तरह का यह दूसरा मामला होने की बात कही जा रही है।  

अचानक बिगड़ी थी तबीयत
जानकारी के अनुसार ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कालोनी निवासी कर्मचारी नितीन नखाते हमेशा की तरह शनिवार को भी ड्यूटी पर थे।  इस बीच उनकी मां की तबीयत अचानक खराब होने की खबर परिजनों ने उन्हें फोन पर दी। जानकारी मिलते ही नितीन क्वॉर्टर में पहुंचे और मां प्रभा सदाशिव नखाते (55) को भद्रावती के निजी अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों द्वारा इनकार करने के बाद वे मां को कालोनी के फैक्ट्री प्रबंधन अस्पताल लेकर गए। उस वक्त वहां  डा. संजीव वर्मा  अस्पताल में नहीं थे। नर्स ने मरीज को देखते ही उन्हें फोन किया। फोन पर ही डा. वर्मा ने मरीज को एक इंजेक्शन लगाने को कहा। नर्स ने उनके बताए अनुसार इंजेक्शन लगाया लेकिन इंजेक्शन लगाते ही प्रभा की मृत्यु हो गयी। यह खबर कालोनी में फैलते ही संतप्त नागरिक अस्पताल के समक्ष जमा हो गए।  चिकित्सक को निलंबित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। जनाक्रोश बढ़ता देख प्रबंधन ने अपने सुरक्षा रक्षकों के साथ पुलिस को भी बुला लिया। मामला शांत करने के लिए प्रबंधन ने डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।तब जाकर स्थिति नियंत्रण में आयी। इस समय मजदूर संगठन के डी.एच. उपासे के  साथ अन्य पदाधिकारी व कामगार उपस्थित थे। 

Created On :   26 March 2018 11:03 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story