12 साल बाद पकड़ा गया हत्या का आरोपी, कई गंभीर अपराध के मामले भी हैं दर्ज

The police have arrested the accused of Robbery, Fraud, Murder
12 साल बाद पकड़ा गया हत्या का आरोपी, कई गंभीर अपराध के मामले भी हैं दर्ज
12 साल बाद पकड़ा गया हत्या का आरोपी, कई गंभीर अपराध के मामले भी हैं दर्ज

डिजिटल डेस्क, सतना। लूट, चोरी और हत्या जैसी गंभीर वारदातों में लिप्त 12 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को कोटर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद पंजाब भाग गया था। पिछले दिनों जब वह अपने गांव आया तो पुलिस ने सूचना पर घेराबंदी करते हुए उसे गिफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक पर दर्जनों  मामले दर्ज हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक  जानकारी के मुताबिक ग्राम चूंद निवासी कामराज उर्फ गोत्ते पुत्र गजराज सिंह 40 वर्ष के विरूद्ध 3 प्रकरणों में न्यायालय से बेमियादी वारंट जारी किया गया था, जिनमें पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपी ने अपना घर छोडकऱ पंजाब चला गया था। जबकि पुलिस यहां ढूंढ   कर परेशान थी। हाल ही में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एएसपी गौतम सोलंकी ने समीक्षा करते हुए डीएसपी किरण किरो को फरार अपराधियों को जल्द से जल्द पकडऩे के लिए कहा, तब उन्होंने एक विशेष टीम गठित कर दी। इसमें शामिल पुलिसकर्मियों ने पतासाजी की तो ज्ञात हुआ कि कामराज अपने गांव आया है, लिहाजा सोमवार को छापा मारकर उसे दबोच लिया और  कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक आरके सिंह, आरक्षक महेन्द्र साकेत, मुकेश सिंह, विजय राय, सुरेश भोसले और वाहन चालक दिनेश ने अहम भूमिका निभाई।

इनमें थी तलाश
आरोपी कामराज के विरूद्ध वर्ष 2006 में आईपीसी की धारा 327, 294, 323, 506बी, 34, वर्ष 2008 में धारा 379 और वर्ष 2014 मेें आईपीसी की धारा 279, 337, 304ए, 302 के मामलों में बेमियादी वारंट जारी किए गए थे। आरोपी बेहद शातिर है।  इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकडऩे के लगातार प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन उसकी सही लोकेशन नहीं मिलने के कारण नहीं पकड़ा जा सका। दशहरा पर जब वह पूजन करने और अपने परिजनों से मिलने गांव आया, तो मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Created On :   23 Oct 2018 9:12 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story