इधर प्रोग्राम होता रहा उधर बाल निरीक्षण गृह से फरार हो गए दो बालक

Two boys escaped from the child inspection house during program
इधर प्रोग्राम होता रहा उधर बाल निरीक्षण गृह से फरार हो गए दो बालक
इधर प्रोग्राम होता रहा उधर बाल निरीक्षण गृह से फरार हो गए दो बालक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर के पाटणकर चौक स्थित शासकीय बाल निरीक्षण गृह के दो विधि संघर्षग्रस्त बालकों के फरार हो जाने का मामला सामने आया है। इस बार यह बालक धरमपेठ में कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और मौका पाकर वहां से गायब हो गए। बताया जाता है कि धमरपेठ में चिल्ड्रन पार्क में गत दिनों बाल कल्याण समिति का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाल निरीक्षण गृह के बच्चों को सुरक्षा रक्षकों की निगरानी में ले जाया गया था। रात करीब 8.30 बजे कार्यक्रम का समापन होने के बाद दो बालक वहां पर तैनात सुरक्षा गार्ड की नजर से बचकर गायब हो गए। हैरत यह है कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी निरीक्षण गृह के अधिकारी- कर्मचारियों को पता नहीं चल पाया। जब बच्चों को ले जाने की बारी आई तब उन्हें दो बालकों के गायब होने की जानकारी पता चली। इसके बाद सुरक्षा रक्षकों और अधिकारी- कर्मचारियों ने दोनों बालकों की काफी देर तक आस-पास के इलाके में खोजबीन की। जब कुछ पता नहीं चला, तब बाल निरीक्षणगृह की अधीक्षक नम्रता राजू चौधरी ने सीताबर्डी थाने में शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।

ऐसी है चर्चा : भागने की वजह कहीं अमानवीय व्यवहार तो नहीं?
इस मामले को लेकर एक बार फिर जरीपटका क्षेत्र के पाटणकर चौक का बाल निरीक्षण गृह चर्चा में आ गया है। इसके पहले भी यहां से कई बार बच्चे पलायन कर चुके हैं। कभी दीवार फांदकर तो कभी सुरक्षा गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर। नागरिकों का सवाल है कि आखिर इस बाल निरीक्षणगृह से यह विधि संघर्षग्रस्त बालक क्यों भाग रहे हैं। कहीं इस बाल निरीक्षणगृह की दीवारों के पीछे उनके साथ अमानवीय व्यवहार तो नहीं हो रहा, जिसके कारण वह इस जगह पर रहना ही नहीं चाहते हैं। इस वर्ष कई विधि संघर्षग्रस्त बालक भाग चुके हैं। बाद में वह पकड़ में भी आ गए हैं। यहां से इन विधि संघर्ष ग्रस्त बालकों के गायब होने से प्रशासन पर सवाल खड़ा होने लगा है। वर्तमान समय की अधीक्षिका के कार्यकाल में यह चौथी- पांचवीं घटना बताई जा रही है।
 
 
 

Created On :   14 Dec 2018 7:40 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story