जो प्रतियोगिताएं हो चुकी, डीईओ-डीपीसी ने मिली भगत कर फिर जारी कर दी तारीख

the same competition date has again declared by the District Education Office
जो प्रतियोगिताएं हो चुकी, डीईओ-डीपीसी ने मिली भगत कर फिर जारी कर दी तारीख
जो प्रतियोगिताएं हो चुकी, डीईओ-डीपीसी ने मिली भगत कर फिर जारी कर दी तारीख

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। विकासखंड एवं जिला स्तर पर जो  प्रतियोगिता संपन्न हो चुकी हैं और विजेता भी घोषित हो चुके हैं, उन्हीं प्रतियोगिता की तारीख फिर से जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक ने घोषित कर दी है। आयोजक राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान एवं अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय के अधिकारी को अब समझ नहीं आ रहा है कि प्रतियोगिताएं पुन: क्यों आयोजित करायी जा रही हैं। चर्चाएं हैं कि डीईओ व डीपीसी अपने-अपने प्रतिभागियों को विजेता बनाना चाहते हैं, जिसके कारण परीक्षाएं पुन: आयोजित कराने संबंधित तारीख घोषित कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि विज्ञान मेले का आयोजन राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान द्वारा किया जाता है। विज्ञान मेला कार्यक्रम पूर्व में घोषित किया जा चुका है। जिसके अनुसार पूरे प्रदेश में विकासखंड स्तर पर प्रतियोगिताएं 3 व 4 अक्टूबर एवं जिला स्तर पर 12 एवं 13 अक्टूबर को आयोजित कर ली गई हैं। शासकीय मॉडल हाई स्कूल को संबंधित परीक्षाओं का दायित्व सौंपा गया था। परीक्षाएं बेहतर ढंग से आयोजित कराने के बाद परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं। इसके साथ ही 30 एवं 31 अक्टूबर को प्रदेश के संभागीय मुख्यालयों में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होनी हैं, लेकिन डीईओ व डीपीसी द्वारा 29 को ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित कर रहे हैं, जो समझ के परे है।

विजेता होगे संभाग स्तर पर शामिल
जिला स्तर पर चुने प्रतिभागी अब संभाग स्तर पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे, लेकिन डीईओ राममोहन तिवरी के तानाशाह रवैए के कारण विजेताओं को समझ नहीं आ रहा है कि वे अब संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में शामिल हो या फिर पुन: विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी कला का प्रदर्शन करें। वहीं स्कूलों ने भी साफ मना कर दिया है कि वे फिर से प्रतियोगिता में अपने स्कूल के बच्चों को नहीं भेंजेगे।

इनका कहना है
पूरे मध्य प्रदेश में एक साथ प्रतियोगिताएं आयोजित करा ली गई हैं, जिसके परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं। ऐसे में जबलपुर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पुन: परीक्षा आयोजित कराना समझ के  परे है।
दिनेश अवस्थी, संचालक, राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, जबलपुर, मप्र

Created On :   27 Oct 2018 10:57 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story