बजाज की ये बाइक्स हुईं ABS से लैस, बढ़ेगी कीमत

These Bajaj bikes connected to ABS features, Price will increase
बजाज की ये बाइक्स हुईं ABS से लैस, बढ़ेगी कीमत
बजाज की ये बाइक्स हुईं ABS से लैस, बढ़ेगी कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में रोड सेफ्टी को लेकर अप्रैल 2019 से सख्ती से नियम लागू होंगे। ऐसे में टू व्हीलर कंपनियां अपने वाहनों को अपग्रेड करने में जुटी हैं। कई कंपनियों ने 2018 में अपनी 125cc या अधिक पावर वाली बाइक्स को ABS के साथ लॉन्च कर दिया है। वहीं कई कंपनियां अपने वाहनों को अप्रैल 2019 से पहले पेश करने वाली हैं। 

फिलहाल Bajaj कंपनी की कुछ अपडेट बाइक्स की तस्वीरें लीक हुई हैं, जो ABS से लैस हैं। इनमें पॉपुलर बाइक Pulsar 150 Twin Disc, सहित Pulsar 180, Pulsar 220F और Avenger Cruise 220 शामिल हैं। बता दें कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 125 cc या इससे अधिक पावर वाली गाड़ियों में ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) लगााना अनिवार्य है। 

अपडेट में ये बाइक शामिल
लीक तस्वीरों के अनुसार Pulsar 150 Twin Disc, Pulsar 180, Pulsar 220F और Avenger Cruise 220 में कंपनी ने सिंगल चैनल ABS दिया है। इन बाइक्स को कंपनी जल्द ही लॉन्च करेगी। खबर है कि Pulsar और Avenger के अपडेटेड मॉडल्स कंपनी की डीलरशिप पर पहुंचने लगे हैं। 

कीमत
ABS के साथ ही इन बाइक्स में कुछ अन्य अपडेट भी किए गए हैं। जिसके चलते इन बाइक की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल नॉन एबीएस Avenger Cruise 220 की कीमत 96,922 रुपए है। वहीं Pulsar 220F की कीमत 97,446 रुपए है। Pulsar 180 की कीमत 85,523 रुपए और पल्सर 150 ट्विन डिस्क की कीमत 80,794 रुपए एक्सशोरूम है।

इंजन
बात करें इंजन की तो इन बाइक्स में मैकेनिकल कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि अन्य अपडेट के अनुसार पल्सर 220 में ABS के अलावा नए ग्राफिक्स और अंडरबेली काउल मिलेगा। इस बाइक में 220cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 20.9hp का पावर और 18.5Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, पल्सर 150 ट्विन में 149.5cc का इंजन है, जो 14hp का पावर और 13.4Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें फ्रंट और रियर, दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है।  

Created On :   2 Jan 2019 11:37 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story