परिवार से है लगाव तो भूलकर भी ना बनाएं इन फील्ड में करियर

These fields and jobs may the cause of home breakdown or divorce
परिवार से है लगाव तो भूलकर भी ना बनाएं इन फील्ड में करियर
परिवार से है लगाव तो भूलकर भी ना बनाएं इन फील्ड में करियर


डिजिटल डेस्क । बदलते वक्त के साथ लोगों की सोच तो बदली है, रहन-सहन बदला है और जॉब प्रायोरिटीज भी बदली हैं। अब लोग सरकारी नौकरी से बाहर निकलकर प्राइवेट सेक्टर में जाकर पैसा कमा रहे हैं। प्राइवेट सेक्टर जितना अच्छी सैलरी देता है वहीं उतना ही काम भी करवाता है। 12-12 घंटे की शिफ्ट्स के बाद लोगों के पास पैसा तो होता है, लेकिन वक्त नहीं होता। परिवार और बच्चों के लिए समय ना निकाल पाने कि वजह से घर में लड़ाई-झगड़े और तनाव बढ़ जाता है। कभी-कभी नौबत तलाक तक पहुंचती है। हाल में ही इंटरनेट पर एक खबर छायी रही जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया है क्योंकि उसकी पत्नी पर्सनल हाइजीन का ध्यान नहीं रखती थी। ये भी वजह वक्त की कमी थी, क्योंकि महिला के पास इतना वक्त ही नहीं होता था कि वो खुद की सफाई और घर की सफाई पर ध्यान दे सके। अमेरिका के सेन्सस ब्यूरो ने 5 साल के अमेरिकन कम्यूनिटी सर्वे के नतीजे बताते हैं कि कौन सी जॉब करने वालों का डाइवॉर्स यानी तलाक सबसे ज्यादा होता है। 

 

Created On :   20 Jan 2018 5:12 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story