Valentine Day 2019 : इन खास बातों का ध्यान रखकर बनाएं डेट को यादगार

These precautions must be taken before going to a date
Valentine Day 2019 : इन खास बातों का ध्यान रखकर बनाएं डेट को यादगार
Valentine Day 2019 : इन खास बातों का ध्यान रखकर बनाएं डेट को यादगार

डिजिटल डेस्क। तो दोस्तों आप सब का इंतजार अब खत्म हो गया है, क्योंकि प्यार और इजहार का दिन आ गया है। जी हां हम बात कर रहे हैं वेलेंटाइन डे की, जो आज यानि 14 फरवरी को है। इसे स्पेशल बनाने के लिए हर कोई कुछ ना कुछ अलग करने के बारे में सोचता है। इस दिन हर कोई अपनी डेट को यादगार बनाना चाहता है। तो देर किस बात की है चलिए बताते हैं आपको कुछ ऐसी बातें जो डेट पर जाने से पहले जरूर याद रखनी चाहिए। इससे आपका भी दिन बन जाएगा बहुत ही खास और यादगार।

सबसे पहले जानते हैं कुछ टिप्स, की तैयार कैसे हुआ जाए। इसके लिए लड़कियां काफी ज्यादा एक्साइटेड होती हैं और एक्साइटमेंट में लड़किया अक्सर कंफ्यूज हो जाती हैं। 

सही ड्रेस का करें चुनाव
अक्सर लड़किया कंफ्यूज होकर कई बार ऐसी ड्रेस पहन लेती हैं, जिसमें वे न ठीक से बैठ पाती हैं और न तो सही से चल पाती हैं। कई बार सिर्फ स्टाइल को ही ध्यान में रखती हैं, लेकिन कंफर्ट जोन को भूल जाती हैं। तो ऐसे कपड़े न पहने जिसमें आप सहज महसूस न कर सकें। कोई ऐसी ड्रेस पहने जो स्टाइलिश दिखने के साथ कंफर्टेबल भी हो। 

हल्का और लॉन्ग स्टे मेकअप करें
चेहरे पर क्या सूट कर रहा है उस हिसाब से लाइट मेकअप करें, लाइट कलर की लिपस्टिक लगाएं। हेयरस्टाइल का भी ध्यान रखें, क्योंकि ये आपके लुक का इम्पोर्टेंट भाग होता है। साथ ही हेयरस्टाइल ऐसी होनी चाहिए जिसे बार-बार संवारना न पड़े। 

सही फुटवेयर का करें चुनाव
अगर आप हील्स पहनने की आदि नहीं हैं, तो इससे परहेज करें। अपने कंफर्ट के हिसाब से सैंडल्स चुने। वेज हील्स भी अच्छी होती हैं। कैजुअल शीक लुक के लिए बिना हील्स वाली सैंडल्स बेहतरीन ऑप्शन है। ऐसे फुटवियर का चुनाव करें जिनमें चलने में कोई दिक्कत न हो।

मोबाइल के बार-बार इस्तेमाल से बचें
डेट के समय मोबाइल फोन को वाइब्रेट या म्यूट मोड पर रखें। बार बार मोबाइल बजने से या देखने से आपका इम्प्रेशन खराब होता है। बात करते समय आपका ध्यान आपके पार्टनर पर होना चाहिए ना कि आपके मोबाइल फोन पर। इससे दो बातें समझ आती हैं, एक आप अपने पार्टनर की बातों में कितना इंटरेस्ट (Interest) ले रहीं या ले रहे हैं। दूसरा ये कि आप कितनी सलीकेदार (Well manered) हैं।

जैसी हैं वैसी रहें, दिखावा न करें
आप कुदरती तौर पर जैसी हैं, वैसी रहें। जो आप नहीं हैं, अपने आप को वैसा दिखाने की कोशिश न करें। पार्टनर को आपको वैसे ही जानना और पंसद करना जरुरी है, जैसी आप अंदर से हैं।  

 

Created On :   13 Feb 2019 8:55 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story