प्रदेश में तीसरे विधि आयोग का हुआ गठन

Third law commission was formed in the madhya pradesh work for 3 yrs
प्रदेश में तीसरे विधि आयोग का हुआ गठन
प्रदेश में तीसरे विधि आयोग का हुआ गठन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश की शिवराज सरकार ने तीसरे राज्य विधि आयोग का गठन कर दिया है, जिसका कार्यकाल तीन साल रहेगा। इसके अध्यक्ष सेवानिवृत्त जस्टिस वेदप्रकाश शर्मा बनाए गए हैं। इस आयोग का काम वर्तमान कानूनों, न्याय प्रशासन और विधि व्यवसाय में बदलाव के बारे में अनुशंसायें देने का होगा। 

उल्लेखनीय है कि CM द्वारा छह साल पहले अपने दूसरे कार्यकाल में 12 अगस्त 2012 को अपने भोपाल स्थित निवास पर आयोजित वकील पंचायत में विधि आयोग को पुनर्जीवित करने की घोषणा की गई थी। परन्तु वर्ष 2013 में उनका दूसरा कार्यकाल खत्म हो गया। इसके बाद दूसरे कार्यकाल में गत वर्ष 11 अक्टूबर 2017 को उन्होंने केबिनेट में निर्णय लिया कि विधि आयोग का पुनर्गठन किया जाएगा जिसके संचालन हेतु 30 पदों के सृजन को मंजूरी दी गई। इस निर्णय पर छह माह बाद अमल किया गया है तथा अब विधिवत रुप से राज्य विधि आयोग का गठन कर दिया गया है जबकि CM के तीसरे कार्यकाल को खत्म होने में मात्र सात माह शेष रह गए हैं। 

प्रदेश में पहला आयोग 3 जनवरी 1973 को गठित हुआ था, जो 31 दिसम्बर 1984 तक कार्यरत रहा। दूसरा आयोग 3 जुलाई 1990 को गठित हुआ, जो 2 जुलाई 1993 तक कार्यरत रहा। अब यह तीसरा आयोग बनाया गया है। नवगठित आयोग में एक अध्यक्ष, एक पूर्णकालिक सदस्य सचिव और दो अंशकालिक सदस्य होंगे। आयोग का मुख्यालय भोपाल में रहेगा। 

ये रहेंगे आयोग के कार्य 
- सामान्य प्रयोजन एवं महत्व के राज्य अधिनियमों का परीक्षण करना तथा ऐसी रुपरेखा सुझाना जिसके आधार पर ऐसे अधिनियमों को संशोधित, पुनरीक्षित, समेकित या अद्यतन किया जा सके।
- विधियों के पुनरीक्षण के संबंध में सामान्य नीति का सुझाव देना। 
- न्याय प्रशासन में सुधार के संबंध में सुझाव देना। 
- न्यायिक अधिकारियों की भर्ती प्रणाली, विधि शिक्षा प्रदान करने तथा विधि व्यवसाईयों यानि वकीलों के स्तर की उन्नति के संबंध में सुझाव देना। 
- विधि, विधायी, विधिक सुधार तथा विधिक कार्यकलापों से संबंधित विषयों पर जोकि राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर समुनेदिशत किए जाएं, रिपोर्ट प्रस्तुत करना।

विधि विभाग भोपाल के प्रमुख सचिव अरविन्द मोहन सक्सेना का कहना है कि ‘तीसरे राज्य विधि आयोग का गठन किया गया है। इसका मुख्यालय भोपाल में रहेगा तथा संभवतया विधि विभाग के कार्यालय परिसर में ही इसे स्थापित किया जाएगा।’

Created On :   20 April 2018 7:52 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story