इस दीपावली छलनी से बनाएं आकर्षक रंगोली, आसान टिप्स जानने के लिए देखें video

this is how you can decorate your home this Diwali, watch video
इस दीपावली छलनी से बनाएं आकर्षक रंगोली, आसान टिप्स जानने के लिए देखें video
इस दीपावली छलनी से बनाएं आकर्षक रंगोली, आसान टिप्स जानने के लिए देखें video

डिजिटल डेस्क, भोपाल। दीपावली यानी जगमग रोशनी, मिठाईयां और खुशियां। दीपावली एक ऐसा त्यौहार है जो पूरे देश में खुशी और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता  है। इस दिन सभी अपने घरों को आकर्षक रोशनी से सजाते हैं, घरों का रंग-रोगन कराते हैं, सुंदर-सुंदर कपड़े पहन कर अपने नाते रिश्तेदारों के घर मिठाईयां देने जाते हैं। ऐसे में सभी की ये चाहत होती है कि उनका घर हमेशा ही दूसरों से अलग लगे और उसकी सभी तारीफ भी करें।

ब्यूटीफुल हाउस के लिए  ‘Easy rangoli’ टिप्स

जी हां, आपकी सबसे अलग घर बनाने की ख्वाहिश अब पूरी होती नजर आ रही है। कुछ इस तरीके से रंगोली बनाकर आप अपने घर को सबसे अलग और सबसे सुंदर बना सकते हैं। 


छलनी से बनाएं ‘रंगोली’

आप छलनी से एक परफैक्ट रंगोली बना सकते हैं वो भी ऐसी कि देखने वाले देखते ही रह जाएं। आप ये भी सोच रहे होगें कि ये असंभव है लेकिन अब ये असंभव नहीं बल्कि ऐसा करना आपके लिए चुटकियों का काम होगा।

सामग्री

कुछ रंग, एक चाय छालने की छलनी, एक बड़ी रसोई मे इस्तेमाल होने वाली छलनी,एक छोटी गोल कटोरी इत्यादि

ये भी पढ़ें- पानी पर तैरने लगी कन्हैया की रंगोली, VIDEO वायरल

 

विधि-

  • सबसे पहले इसको बनाने के लिए चॉक से एक सर्कल ड्रॉ करें
 
  • इसके बाद छलनी में काला रंग लेकर पूरे सर्किल को ब्लैक कर दें, इसके साथ ही एक स्टील की बड़ी छलने लें और उसो काले रंग के ऊपर ही रख दें, फिर छोटी छलनी से पीला रंग लेकर उसके ऊपर पूरा यलो कलर करें।
 
  • इससे आपको बहुत ही भव्य ब्लैक और यलो रंग का डॉटेड डिजाइन उभर कर आएगा।
 
  • कटोरी से उसके चारों और काटो और आधे वृत का आकार दें।
 
  • अब आमने सामने के चार छोटे आधे कर्व मं रंग डालकर उसे आवश्यक जगहों पर फैलाएं और फूल की आक़ति दें।

लीजिए आपकी रंगोली तैयार है। कुछ इस तरीके से आप अपने घर को आकर्षक और सुंदर बना सकत सकती हैं वो भी इन आसान तरीकों से। तो आप भी कोशिश करें और अपने घर को सबसे अच्छे और सबसे सुंंदर बना सकती हैं। ये वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है और इसे अब तक 30 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। 

Created On :   1 Oct 2017 3:20 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story