ये है दुनिया की आखिरी सड़क, पर्यटन के लिए खास जगह

This is the worlds last road, a special place for tourism
ये है दुनिया की आखिरी सड़क, पर्यटन के लिए खास जगह
ये है दुनिया की आखिरी सड़क, पर्यटन के लिए खास जगह

डिजिटल डेस्क,नार्वे। आपने अपने जीवन में कभी न कभी तो नॉर्थ पोल का नाम सुना ही होगा या फिर उत्तरी ध्रुव के बारे में सुना ही होगा, अगर नहीं सुना तो चलिए हम बताते हैं। शायद आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये दुनिया की सबसे आखिरी सड़क है, जिसके बाद कोई सड़क ही नहीं है। चूंकि ये उत्तरी ध्रुव के पास है इसलिए यहां सर्दियों में रातें खत्म नहीं होती और गर्मियों में सूरज डूबता ही नहीं है। जी हां दरअसल ये धरती का सबसे दूर उत्तरी बिन्दु है और इसी धूरी पर हमारी पृथ्वी धूमती है। आर्कटिक महासागर में स्थित इस स्थान पर हमेशा बर्फ की मोटी चादर बिछी रहती है।


Created On :   5 Feb 2019 6:04 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story