2017-2018 में विवाह के शुभ मुहूर्त, यहां जानें तिथियां

This year Vivah Muhurt will not start on the Mokshada Ekadashi
2017-2018 में विवाह के शुभ मुहूर्त, यहां जानें तिथियां
2017-2018 में विवाह के शुभ मुहूर्त, यहां जानें तिथियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल मांगलिक कार्यों के लिए देवउठनी एकादशी से शुभ मुहूर्त प्रारंभ होते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नही है। गुरू व शुक्र अस्त होने से इस वर्ष विवाह योग्य मुहूर्त नहीं हैं। 12 अक्टूबर से 6 नवंबर तक गुरु अस्त रहने से शादियों का सिलसिला 31 अक्टूबर यानी देवउठनी एकादशी से न होकर 19 नवंबर से शुरू होगा। 

विवाह के कारक ग्रह 

अक्षय तृतीया एवं देवउठनी एकादशी अबूझ मुहूर्त माने गए हैं, लेकिन 12 अक्टूबर से गुरू व शुक्र अस्त होने से इस बार देवउठनी एकादशी पर शादियों का मुहूर्त नही है। ये दोनों ग्रह ही विवाह के कारक माने गए हैं। 

तुला राशि में सूर्य 

दोनों ग्रह 6 नवंबर को उदित होंगे,परंतु विवाह नहीं होंगे। क्याेंकि इस दौरान सूर्य तुला राशि में प्रवेश कर चुका होगा। सूर्य तुला राशि में हो तो भी विवाह नहीं होते। सूर्य 17 नवंबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा। सूर्य की राशि बदलने के बाद ही 19 नवंबर से विवाह के विशेष मुहूर्त प्रारंभ हो जाएंगे।

विशेष मुहूर्त 

23 नवंबर को विवाह पंचमी है। इस दिन के विवाह मुहूर्त को अति शुभ माना गया है।  25 नवंबर को त्रिपुष्कर योग रहेगा, 28 और 30 नवंबर के मुहूर्त भी विशेष शुभ रहेंगे। इन दोनों तिथियों के बीच 29 नवंबर को मोक्षदा एकादशी व गीता जयंती और 3 दिसंबर को पूर्णिमा व 10 दिसंबर को रुक्मिणी अष्टमी का दिन भी विवाह के लिए मंगलकारी योग में शामिल है।

सिर्फ 15 दिन ही विवाह मुहूर्त

नवंबर और दिसंबर में अर्थात दो माह में कुल 15 दिन ही विवाह मुहूर्त रहेंगे। इसके बाद अगले वर्ष 2018 में 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर विवाह मुहूर्त प्रारंभ होंगे, जो मार्च में होलाष्टक प्रारंभ होने तक रहेंगे।

विवाह मुहूर्त व तिथि 

नवंबर- 19, 20, 21, 22, 23, 28, 29 एवं 30

दिसंबर- 3, 4, 8, 9 एवं 10

फरवरी 2018- 1, 4, 6, 24 एवं 28

मार्च 2018- 1, 5, 6, 8, 10 एवं 12

अप्रैल 2018- 18, 19, 20, 24, 25, 27, 28, 29 एवं 30

मई 2018- 1, 4, 5, 6, 11 एवं 12

जून 2018- 18, 21, 23, 25, 27 एवं 28

जुलाई 2018- 5, 10 एवं 11

Created On :   9 Oct 2017 3:04 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story