Thomson ने इंडिया में लॉन्च किए 3 स्मार्ट टीवी, कीमत 13,490 से शुरू

Thomson Launches 3 Smart TV Models in India: Price and Features
Thomson ने इंडिया में लॉन्च किए 3 स्मार्ट टीवी, कीमत 13,490 से शुरू
Thomson ने इंडिया में लॉन्च किए 3 स्मार्ट टीवी, कीमत 13,490 से शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक्नीकलर के अधिकार वाली फ्रांस की कंपनी Thomson ने भारत में तीन स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। ये मॉडल हैं 43 इंच 4के यूएचडी एचडीआर, 40 इंच और तीसरा 32 इंच। देश भर में शुक्रवार से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर इनकी बिक्री शुरू हो गई है। बता दें कि हाल में शाओमी ने भी भारतीय बाजार में अपने तीन स्मार्ट टीवी उतारे हैं, जिन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब तक हुईं सेल में शाओमी टीवी की जबरदस्त डिमांड देखने को मिली है।Thomson के 43 इंच वाले टीवी की बात करें तो यह 43TM4377 मॉडल नाम के साथ आया है। इसकी कीमत 27,999 रुपये है। इसमें एलजी का आईपीएस पैनल है। यह एचडीआर को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि टीवी 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल देगा। हार्डवेयर की बात करें तो यह एंड्रॉयड 4.4.4 किटकैट पर चलता है। टीवी में डुअल कोर कॉरटेक्स-ए53 प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज़ है। माली-टी720 जीपीयू भी सहायता के लिए दिया गया है। इसमें 1 जीबी रैम है। स्टोरेज 8 जीबी का है। हेडफोन जैक और एसडी कार्ड स्लॉट के लिए जगह दी गई है। वाई-फाई कनेक्टिविटी की सुविधा भी इसमें मिलेगी। 

 

Thomson Launches 3 Smart TV Models in India: Price, Specifications, Features

 

अब बात 40 इंच वाले Thomson smart TV की। इसकी कीमत 19,990 रुपये है। इसमें सैमसंग का एलईडी बैकलिट पैनल इस्तेमाल हुआ है। कंपनी ने इसके लिए भी 178 डिग्री के व्यूइंग एंगल का दावा किया है। टीवी एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है। 10 वॉट के स्पीकर, मल्टीपल पोर्ट, हेडफोन जैक और एसडी कार्ट स्लॉट के लिए इसमें जगह दी गई है। वाई-फाई कनेक्टिविटी भी इसमें मौजूद है।

 

thomson 40 inch fhd flipkart 40

 

अब आते हैं Thomson smart TV के सबसे सस्ते 32 इंच वेरिएंट पर। इसकी कीमत 13,490 रुपये है। इसमें सैमसंग का एलईडी बैकलिट पैनल है। टीवी एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इसमें 8जीबी रैम दिए गए हैं। कुल ऑडियो आउटपु 20 वॉट का है। मल्टीपल पोर्ट के साथ इसमें भी हेडफोन जैक, एसडी कार्ड स्लॉट और वाई-फाई कनेक्टिविटी की सुविधा मौजूद है।

Created On :   14 April 2018 6:49 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story