नक्सल सप्ताह पर मिला धमकी भरा पत्र, कई स्टेशनों पर हाईअलर्ट

Threatened letter found on Naxal week, Highlights on many stations
नक्सल सप्ताह पर मिला धमकी भरा पत्र, कई स्टेशनों पर हाईअलर्ट
नक्सल सप्ताह पर मिला धमकी भरा पत्र, कई स्टेशनों पर हाईअलर्ट

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। नागभीड़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी भरा लिफाफा मिलने से हड़कंप मच गया। लिफाफा मिलने के बाद रेलवे पुलिस सहित राज्य पुलिस अलर्ट हो गयी है। चांदाफोर्ट, मूल, नागभीड़ समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी, आरपीएफ व पुलिस की तैनाती की गयी है।

नागभीड़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस को एक लिफाफा मिला और इस लिफाफे में एक पर्चे पर नक्सलवाद सप्ताह लिखा था। जिसमें "मैं नक्सलवादी बोल रहा हूं, हम रेलवे स्टेशन चांदा फोर्ट उड़ा देंगे, या मूल रेलवे स्टेशन पर विस्फोट करा देंगे" लिखा था। इस पर्चे के बाद रेलवे पुलिस समेत पुलिस विभाग में खलबली मची है। जिससे 10 से 15 पुलिसकर्मी रेलवे स्टेशन पर तैनात किये गये। यह लिफाफा सिर्फ दहशत फ़ैलाने लिए है या नक्सलवादियों की करतूत है, इस दिशा में पुलिस विभाग समेत रेलवे पुलिस जांच कर रही है। पुलिस विभाग का नक्सल विभाग भी जांच में जुटा हुआ है।

रेलवे स्टेशन  पर हाई-अलर्ट

रेलवे पुलिस को धमकी भरा लिफाफा मिलने के बाद, जिले के चांदाफोर्ट, मूल-मारोडा और नागभीड़ रेलवे स्टेशनों पर हाई-अलर्ट घोषित किया है। रेलवे पुलिस, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने मिलकर संयुक्त अभियान शुरू किया है। नक्सल सप्ताह के दौरान यह अभियान जारी रहेगा।
 

Created On :   29 July 2017 1:37 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story