हवाई सफर में डिस्काउंट की झड़ी, 3 एयरलाइंस दे रही शानदान ऑफर 

three airlines giving  heavy discount offer on air ticket
हवाई सफर में डिस्काउंट की झड़ी, 3 एयरलाइंस दे रही शानदान ऑफर 
हवाई सफर में डिस्काउंट की झड़ी, 3 एयरलाइंस दे रही शानदान ऑफर 

 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में लोग हवाई सफर करना कम ही पसंद करते है। यहीं वजह है कि विमानन कंपनियां यात्रियों को आकर्षित करने के लिए डिस्काउंट ऑफर देती रहती है। जो लोग इन छुट्टियों में घुमने का बना रहे है उनके लिए हवाई सफर का ये अच्छा मौका है, क्योंकि देश की 3 बड़ी एयरलाइंस जेट एयरवेज, गो एयर और एयर एशिया कई रूट्स पर डिस्काउंट दे रही हैं। कंपनियों की तरफ से ये लिमिटेड ऑफर्स हैं। गोएयर और जेट एयरवेज घरेलू फ्लाइट पर डिस्काउंट दे रही हैं वहीं एयर एशिया कुछ चुनिंदा विदेशी फ्लाइट्स पर डिस्काउंट दे रही हैं। गो एयर घरेलू उड़ान पर 991 रुपए में टिकट बेच रही है। ये किराया कुछ ही रुट्स के लिए है। जेट एयरवेज का शुरुआती किराया 1,170 रुपए से शुरू हो रहा है। एयर एशिया विदेश जाने के लिए कम से कम 1,999 रुपए किराया वसूल रही है। 

गो एयर का ऑफर 

- गो एयर का ऑफर 20 मार्च तक ही है। एस.बी.आई. क्रेडिट कार्ड धारकों को अतिरिक्त 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा।  

- चेन्नई से कोच्ची 1,120 रुपए 

- लखनऊ से दिल्ली 1.205 रुपए 

- चड़ीगढ़ से दिल्ली 1,254 रुपए 

- दिल्ली से लखनउ 1,294 रुपए 


जेट एयरवेज का ऑफर

- जेट एयरवेज की सिर्फ वनवे पर डिस्काउंट दे रही है। 

- ऑफर शुरू- 25 मार्च से शुरू 

- बागडोगरा से गुवाहाटी का टिकट 1,170 रुपए

- इम्फाल से गुवाहाटी का टिकट 1,700 रुपए

- गुवाहाटी से इम्फाल का टिकट 2,057 रुपए

- बंगलुरू से इंदौर का टिकट 1,700 रुपए 

एयर एशिया का ऑफर 

- ऑफर शुरू- 25 मार्च से शुरू 

- एयर एशिया विदेश जाने के लिए डिस्काउंटेड टिकट दे रही है। कंपनी घरेलू उड़ान के लिए कम से कम 1,499 रुपए में टिकट दे रही है।

- 30 सितंबर तक की उड़ान के लिए उपयोग कर सकते हैं। 

- एयर एशिया कुआलालुंपर, बैंकॉक, बाली, फुकेट, सिंगापुर और लंगकावी के लिए 1,999 रुपए में टिकट दे रही है।

Created On :   19 March 2018 8:22 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story