एक परमिट पर चलाई जा रही थी तीन बसें - पुलिस ने की कार्रवाई

Three buses were being run on a permit - police action
एक परमिट पर चलाई जा रही थी तीन बसें - पुलिस ने की कार्रवाई
एक परमिट पर चलाई जा रही थी तीन बसें - पुलिस ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले में बड़ी तदाद में कई ऐसी यात्री बसे है जो कि बिना परमिट सवारी लेकर सड़क पर दौड़ रहे है आज सुबह लगभग 9 बजे ऐसी ही जानकारी यातायात थाना प्रभारी अरविन्द कुजूर को प्राप्त हुई जिसके बाद सूचना पाते ही उन्होने तत्काल ही सहायक उपनिरीक्षक जी.पी.तिवारी को पुलिस बल के साथ बस स्टैण्ड रवाना किया जिसके बाद बस स्टैण्ड में खड़ी पन्ना से हटा दमोह जाने वाली कुछ बसो के कागजात संदिग्ध पाये जाने पर उन्होने जांच पड़ताल के लिये अपने पास ले लिये। जिसके बाद जानकारी प्राप्त हुई कि एक ही समय पर तीन बसो में सवारी भरी गयी है और हटा दमोह ले जायी जा रही है जिसके बाद जिस बस का परमिट था उसको यातायात पुलिस द्वारा नम्बर पर जाने दिया शेष दो यात्री बसो से मौके पर ही सवारी नीचे उतरवाई गयी तथा परमिट समय पर ही बस में यात्री भरने की हिदायत दी गयी। इसके साथ ही एक यात्री बस पर मौके पर एक हजार रूपये की चलानी कार्यवाही की गयी है। यातायात थाना प्रभारी श्री कुजूर ने बतलाया कि जो भी यात्री बसे बिना परमिट सवारियो का परिवहन करेगी। ऐसे सभी वाहनो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी और इसको लेकर जिले में एक विशेष अभियान चलाया जायेगा। उपरोक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सज्जन प्रजापति, पुलिस आरक्षक सुनील पाण्डेय सहित अन्य यातायात थाना पुलिस के कर्मचारी मौजूद रहे। 
 

Created On :   13 Nov 2019 12:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story