कर्ज ने ली एक और किसान की जान, अब तक 21 की मौत

Three farmers died in MP due to pressure of bank loan and others
कर्ज ने ली एक और किसान की जान, अब तक 21 की मौत
कर्ज ने ली एक और किसान की जान, अब तक 21 की मौत

दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, नरसिंहपुर. जिला क्षेत्र में ठेमी थाना के महका खपा गांव के किसान कन्हैयाराम नॉरिया की कर्ज, तनाव और आर्थिक तंगी के कारण जान चली गई. मृतक किसान बैंक का क़र्ज़ और बिजली विभाग के नोटिस और क़र्ज़ बसूली से परेशान था. कन्हैयाराम समेत शुक्रवार को तीन किसान कर्ज की भेंट चढ़ गए. आपको बता दें 6 जून से अब तक 21 किसान आत्महत्या कर चुके हैं.

जानकारी के अनुसार कन्हैयाराम पर बैंक का कर्ज तो था ही, उन्होंने अन्य कुछ लोगों से भी कर्ज ले रखा था. सिंचाई की बिजली का बिल जमा करवाने के लिए बिजली अधिकारी उसपर दबाव डाल रहे थे. उसे बिजली बिल जल्द जमा करने के लिए नोटिस भी भेजा गया था. इसके बाद मृतक के बेटे ने जमीन बेचकर कर्ज चुकाने की बात कही, जिससे वे तनाव में थे. इसके बाद उसे हार्ट अटैक आ गया. किसान को अस्पताल ले जाया गया पर अंतत: उनकी मौत हो गई. एमपी में किसान आत्महताओं का मामला थम नहीं रहा है. शुक्रवार को एमपी के सिहोर, बुदनी समेत नरसिंहपुर के तीन किसानों ने कर्ज, तनाव और आर्थिक तंगी के कारण अपनी जान दे दी. घटना के बाद नरसिंहपुर के किसानों में रोष व्याप्त है.

Created On :   23 Jun 2017 9:47 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story