एमपी में 3 किसानों की खुदकुशी, कर्ज से थे परेशान

three farmers of MPs in self-harm in 24 hours, were troubled by debt
एमपी में 3 किसानों की खुदकुशी, कर्ज से थे परेशान
एमपी में 3 किसानों की खुदकुशी, कर्ज से थे परेशान

टीम डिजिटल, होशंगाबाद. एमपी में 24 घंटों के अंदर 3 किसानों ने कर्ज के चलते हताशा मेंं खुदकुशी कर ली. मंगलवार को होशंगाबाद जिले के सियोनी मालवा गांव में कर्ज से परेशान एक किसान ने खुदकुशी कर ली. किसान का नाम माखनलाल है.

वहीं सोमवार देर रात सीहोर जिले के जाजना गांव के किसान दुलचंद ने छह लाख रुपए के कर्ज से तंग आकर जहर खा लिया था. मृतक के पुत्र शेर सिंह ने बताया कि घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. उनके पिता के अचेत होने की सूचना पर उन्हें रेहटी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शमाबाद के जीरापुर गांव में एक और किसान किसान हरिसिंह जाटव नेजहर खाकर खुदकुशी कर ली. जाटव ने रात 2.30 बजे दम तोड़ दिया.

आपको बता दें कि कि राज्य में 1 जून से किसान आंदोलन चल रहा है. उस दौरान पुलिसिया कार्रवाई में 5 किसानों की गोलीबारी में मौत हो गई थी. आज सीएम शिवराज किसानों से मिलने मंदसौर जा रहे हैं.

Created On :   13 Jun 2017 5:21 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story