चौबीस घंटे में तीन सड़क हादसों ने ली कई जान, ब्रेक फेल होने से बेकाबू ट्रक घर में घुसा

Three major road accidents in a day at Nagpur
चौबीस घंटे में तीन सड़क हादसों ने ली कई जान, ब्रेक फेल होने से बेकाबू ट्रक घर में घुसा
चौबीस घंटे में तीन सड़क हादसों ने ली कई जान, ब्रेक फेल होने से बेकाबू ट्रक घर में घुसा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में शनिवार को चौबीस घंटे के भीतर तीन स्थानों पर भीषण सड़क हादसे हुए हैं। वर्धा रोड स्थित साई मंदिर के पास ब्रेक फेल होने से गैस सिलेंडरों से लदा ट्रक वाहनों को टक्कर मारते हुए घर में जा घुसा। इस दौरान एक बुजुर्ग ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इससे काफी समय तक तनाव का माहौल बना रहा है, वहीं देर रात बहादुरा फाटा में भी अज्ञात वाहन ने एक राहगीर को उड़ा दिया है, जिससे उसकी मौत हो गई। धंतोली और हुड़केश्वर थाने में आरोपी चालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसी प्रकार काटोल-मूर्ति मार्ग पर शनिवार की रात हुए सड़क हादसे में दो की मौत हो गई। इन घटनाओं में चार लोग हादसों का शिकार हुए हैं।

लोगों ने की पिटाई
शनिवार को दिन में करीब 11.30 बजे के दौरान वर्धा रोड स्थित साईं मंदिर के समीप ट्रक क्र.एमएच 40-6747 का अचानक ब्रेक फेल हो गया। इससे चालक ट्रक से नियंत्रण खौ बैठा और उसने दोपहिया वाहन क्र.एमएच 31 बीएस 4953, एमएच 31 डीएन 9839, कार क्र.एमएच 40 एटी 8281 और एक पूजा सामग्री की दुकान को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे स्थित घर में जा घुसा हुआ है। इससे घर क्षतिग्रस्त हो गया है। भीषण हादसे में एक दोपहिया वाहन का चालक प्रकाश पांढरीपांढे (62) वसुंधरा अपार्टमेंट, गजानन नगर निवासी की मौके पर ही मौत हो गई है। पांढरीपांढे ने हेलमेट पहना था, लेकिन धक्का लगने से हेलमेट नीचे गिर गया और चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

जान बचाने इधर-उधर भागे लोग
घटना के दौरान लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी, लोग जान बचा कर इधर-उधर भागने लगे थे। घटना के बाद ट्रक चालक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन गुस्साए लोगों ने उसे चारो तरफ से घेर लिया था। इस कारण चाहकर भी वह भाग नहीं पाया। लोगों ने उसे पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा था। किसी ने हादसे की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी। जहां से सूचना पाकर धंतोली थाने की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची थी। आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

बहादुरा फाटा के पास हुई घटना
दूसरा हादसा शुक्रवार की देर रात करीब 10.30 बजे उमरेड रोड स्थित बहादुरा फाटा के पास हुआ है। कलमना निवासी प्रशांत प्रकाश कडू (28) बिस्किट कंपनी में काम करता था। शुक्रवार की रात जब वह अपने दोपहिया वाहन क्र.एमएच 40 एएस 6320 से जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए प्रशांत की मौत हो गई। आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गया है। उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। हुड़केश्वर पुलिस जांच कर रही है।

खड़े ट्रक से बाइक टकराई
उधर काटोल-मूर्ति मार्ग पर शनिवार की रात करीब 8.30 बजे के दौरान हुए सड़क हादसे में दो की मौत हो गई। यादव जगन्नाथ डोंगरे (26) व गणेश काशिनाथ डोंगरे (23) अपनी मोटर साइकिल क्रमांक एमएच-31, डीएक्स- 0524 से कहीं जा रहे थे। इस बीच काटोल मूर्ति मार्ग पर अंधेरा होने से पंचमवाड़ी में मार्ग किनारे खड़े ट्रक क्रमांक एमएच-27, बीएक्स- 8454 से उनकी बाइक टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यादव डोंगरे सातारा में बतौर इंजीनियर व गणेश डोंगरे मैकेनिक था। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए काटोल अस्पताल भेज दिए गए। आगे की जांच काटोल पुलिस कर रही है। 
 

Created On :   9 Sep 2018 11:23 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story