खेतों में मिले बाघ के पैरों के निशान से लोग दहशत में, वन विभाग ने की जंगल न जाने की अपील

Tigers footprints get panic in the fields, forest department appeals not to forest
खेतों में मिले बाघ के पैरों के निशान से लोग दहशत में, वन विभाग ने की जंगल न जाने की अपील
खेतों में मिले बाघ के पैरों के निशान से लोग दहशत में, वन विभाग ने की जंगल न जाने की अपील

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पेंच नेशनल पार्क की सीमा लांघकर रहवासी क्षेत्रों की ओर आए बाघ की लोकेशन चौरई नगर के आसपास मिल रही है। चौरई से दो किलोमीटर दूर स्थित चंदनवाड़ा निवासी किसान कल्याण गोली के खेत में रविवार सुबह बाघ के पगमार्क मिले हैं। बीते दो दिन पूर्व हथनी में जिस बाघ की लोकेशन मिल रही थी, वही बाघ चंदनवाड़ा में दिखाई दे रहा है। बाघ की लोकेशन मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने अपील की है। 

ग्रामीणों के जंगल में जाने पर रोक

चंदनवाड़ा, नवेगांव के लोगों को वन अमले ने जंगल में जाने और मवेशियों को भेजने पर प्रतिबंध लगा दिया है। वन विभाग ने इन दोनों गांवों से अपील की  है। अपील में जंगलों में लोगों को आने जाने से मना कर दिया गया है जबकि मवेशियों को भी नहीं छोड़ने के लिए कहा गया है।

तीन बाघों की लोकेशन

चौरई नगर में एक बाघ होने के अलावा चांद में दो बाघ अलग-अलग घूम रहे है। एक मेघदौन से पतलोन होते हुए पेंच के थोटा तक नजर आ रहा है। जबकि दूसरा टाप से होते हुए परसोली तक लगातार नजर आ रहा है। ऐसे में लोग भी दहशत में है।

Created On :   30 July 2017 5:42 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story