गुरुवार को करें साईं बाबा की पूजा, व्रत करने से होंगी सभी मनोकामनाएं पूरी 

To worship Sai Baba on Thursdays, all the wishes will be fulfilled by fasting
गुरुवार को करें साईं बाबा की पूजा, व्रत करने से होंगी सभी मनोकामनाएं पूरी 
गुरुवार को करें साईं बाबा की पूजा, व्रत करने से होंगी सभी मनोकामनाएं पूरी 

डिजिटल डेस्क, भोपाल। जिस प्रकार गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है उसी प्रकार गुरुवार के दिन साईं बाबा की भी पूजा की जाती है। साईं बाबा की कृपा से व्यक्ति के सारे दुख, सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। साईं बाबा की महिमा अपरंपार है। साईं बाबा की महिमा का बखान करने के लिए बहुत सी कथाएं हैं। शिरडी बाबा का निवास स्थान है। बाबा को अवतारी पुरुष के रूप में पूजा जाता है। साईं बाबा जात-पात का भेद नहीं रखते, उनकी पूजा कोई भी कर सकता है, किसी भी धर्म किसी भी जाति का व्यक्ति उनकी पूजा करक सकता है। साईं बाबा का कथन है "सबका मालिक एक" ।
 


साईं व्रत से होंगी सभी मनोकामनाएं पूरी

कहा जाता है कि 9, 11 और 21 गुरुवार तक साईं बाबा की विधि-विधान से पूजा-पाठ और व्रत करने से समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं। आपको बताएंगे कि किस तरह से साईं बाबा का व्रत किया जाता है जिससे सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

  • साईं बाबा का व्रत शुरू करने से पहले व्रती को पीले कपड़े में 1 रुपये का सिक्का रखकर व्रक का संकल्प लेना चाहिए।

 

  • पीला कपड़ा आसन पर बिछाकर और उसके ऊपर साईं बाबा की तस्वीर और सिक्का रखें। 

 

  • इसके बाद तस्वीर पर चंदन, कुम-कुम लगाकर पीले फूल, पीले फूलों की माला तस्वीर पर चढ़ाएं और भोग लगाएं।

 

  • इसके बाद व्रत कथा पढ़ें और साईं बाबा की आरती करें। 

 

  • पूजा के बाद साईं बाबा के मंदिर जरूर जाएं।
  • जब 9, 11 या 21 दिन के व्रत पूरे हो जाएं तब सिक्के को साईं बाबा के मंदिर में उसे चढ़ा दें। 
     


 

यदि आप में व्रत रखने की क्षमता न हो तो साईं बाबा के इन 12 मंत्रों का जाप कर सकते हैं, इससे हर दुख-दर्द का नाश होता है। 

ॐ साईं राम

ॐ साईं गुरुवाय नम:

सबका मालिक एक है

ॐ साईं देवाय नम:

ॐ शिर्डी देवाय नम:

ॐ समाधिदेवाय नम:

ॐ सर्वदेवाय रूपाय नम:

ॐ शिर्डी वासाय विद्महे सच्चिदानंदाय धीमहि तन्नो साईं प्रचोदयात

ॐ अजर अमराय नम: 

ॐ मालिकाय नम:

जय-जय साईं राम

ॐ सर्वज्ञा सर्व देवता स्वरूप अवतारा

Created On :   19 April 2018 5:11 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story