bday spcl: जब टूटे जबड़े के साथ कुंबले ने फेंके थे 14 ओवर

Today is the 48th birthday of Indias most successful bowler Anil Kumble
bday spcl: जब टूटे जबड़े के साथ कुंबले ने फेंके थे 14 ओवर
bday spcl: जब टूटे जबड़े के साथ कुंबले ने फेंके थे 14 ओवर
हाईलाइट
  • 2002 में फ्रेक्चर्ड जबड़े के साथ की थी गेंदबाजी
  • कुंबले के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 619 विकेट
  • कुंबले जिम लेकर के अलावा पारी के सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व कोच अनिल कुंबले का आज 48वां जन्मदिन है। अनिल कुंबले भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेग स्पिनर गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 619 विकेट लिए हैं। कुंबले की ताकत स्पिन नहीं उनकी वैरिएशन और रफ्तार थी। उनकी गेंद टप्पा खाने के बाद इतनी तेजी से अंदर आती थी कि बल्लेबाज को संभलने का मौका ही नहीं मिलता था। एक बार तो कुंबले ने टूटे हुए जबड़े के साथ टेस्ट मैच में 14 ओवर किए थे।

उनके क्रिकेट करियर में कई खास मुकाम आए। 1992-93 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने तीन मैचों में 21 विकेट लिए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में 1996-98 के बीच चार टेस्ट मैचों में उन्होंने 32 विकेट लिए थे। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ 1998-99 सीरीज में दिल्ली टेस्ट में उन्होंने 74 रन देकर पारी के सभी 10 विकेट लेकर इतिहास ही रच दिया। वह जिम लेकर के अलावा पारी के सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं। 

 

 

Created On :   17 Oct 2018 4:08 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story