आज हड़ताल पर प्रदेशभर के वकील, प्रोटेक्शन एक्ट समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन

Todays strike on the states advocate, Performance with many demands including the Protection Act
आज हड़ताल पर प्रदेशभर के वकील, प्रोटेक्शन एक्ट समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन
आज हड़ताल पर प्रदेशभर के वकील, प्रोटेक्शन एक्ट समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर समेत प्रदेशभर के वकील आज कोर्ट नहीं आएंगे। स्टेट बार काउंसिल ने ऐलान किया है कि कोई भी वकील शुक्रवार को कोर्ट में हाजिर नहीं होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आश्वासन के बाद भी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जैसी 11 सूत्रीय मांगों के पूरा नहीं होने के बाद यह फैसला लिया गया है।

गौरतलब है कि 12 अगस्त 2012 को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिवक्ता पंचायत में वकीलों के हित में कई घोषणाएं की थीं। इनमें अधिवक्ता कॉलोनी बनाने, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बनाने, वकीलों की पेंशन के लिए एक अरब का बजट तय करने जैसे कई मुद्दे शामिल थे। उन्होंने बताया कि करीब 5 साल का समय बीतने वाला है, लेकिन मुख्यमंत्री की एक भी घोषणा पूरी नहीं की गई है। इस बारे में सरकार को कई बार पत्र भेजे गए, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

अब सरकार को चेताने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इसके बाद भी मांगे पूरी नहीं होती, तो वकील आंदोलन करेंगे। स्टेट बार काउंसिल की अपील समिति के अध्यक्ष भूपनारायण सिंह, सदस्य राधेलाल गुप्ता, जगन्नाथ त्रिपाठी, आदर्श मुनि त्रिवेदी, आरके सिंह सैनी ने प्रदेश के सभी वकीलों से इसे सफल बनाने की अपील की है।
 

Created On :   4 Aug 2017 2:17 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story